28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुख्यमंत्री की सुरक्षा में सेंध: दो महिलाओं ने आत्मदाह की धमकी के साथ तोड़ा सुरक्षा घेरा, दो सिपाही निलंबित

मंगलवार को बरेली कॉलेज में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देने वाली दो महिलाओं के मामले ने हड़कंप मचा दिया। गांव वसुधरन जागीर, थाना देवरनिया निवासी नीलम और उसकी साथी स्नेहा ने कार्यक्रम स्थल पर घुसपैठ की कोशिश की और मंच तक पहुंचने के प्रयास में सुरक्षा घेरा तोड़ दिया।

2 min read
Google source verification

बरेली। मंगलवार को बरेली कॉलेज में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देने वाली दो महिलाओं के मामले ने हड़कंप मचा दिया। गांव वसुधरन जागीर, थाना देवरनिया निवासी नीलम और उसकी साथी स्नेहा ने कार्यक्रम स्थल पर घुसपैठ की कोशिश की और मंच तक पहुंचने के प्रयास में सुरक्षा घेरा तोड़ दिया।

घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने तत्काल कार्रवाई करते हुए देवरनिया थाने में तैनात सिपाही नमन और निर्वेश को निलंबित कर दिया है। साथ ही, दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

मुख्यमंत्री कार्यक्रम में घुसपैठ की कोशिश

घटना दोपहर के समय हुई जब मुख्यमंत्री बरेली कॉलेज में एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। उसी दौरान नीलम और स्नेहा सुरक्षा घेरे को चकमा देते हुए एक वैकल्पिक मार्ग से मंच की ओर बढ़ने लगीं। सुरक्षाकर्मियों ने समय रहते उन्हें रोक लिया, लेकिन इस पर दोनों महिलाओं ने जमकर हंगामा किया।

आत्मदाह की धमकी देने का मामला

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, नीलम ने प्रेम विवाह किया था और पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर वह मुख्यमंत्री के सामने आत्मदाह की धमकी देने की मंशा से वहां पहुंची थी। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में नीलम पहले से निगरानी में थी और उसकी सुरक्षा और निगरानी की जिम्मेदारी सिपाही नमन व निर्वेश को दी गई थी।

इसके बावजूद नीलम सुरक्षा एजेंसियों को चकमा देकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंच गई, जिसे पुलिस की गंभीर चूक माना गया है। इस लापरवाही पर एसएसपी ने कड़ा रुख अपनाते हुए दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया।

दोनों महिलाओं पर मुकदमा दर्ज

घटना के बाद पुलिस ने नीलम और स्नेहा को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है कि दोनों कैसे सुरक्षा व्यवस्था को भेदते हुए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम तक पहुंच गईं।