18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निर्वाणा रिजॉर्ट पर स्टेट हाईवे का ब्रेक, बार लाइसेंस आवेदन कैंसिल, बीडीए कंपाउंडिंग के बाद बार से लैस हुआ महाराजा रेस्टोरेंट

बरेली। शहर के सबसे लग्जरी होटल रिसोर्ट निर्वाणा रिसोर्ट पर नैनीताल स्टेट हाईवे का ब्रेक लग गया है। इसकी वजह से उसके बार लाइसेंस के आवेदन को कैंसिल कर दिया है। जिले में 29 बार के लाइसेंस चलाने की अनुमति दी गई है।

2 min read
Google source verification
nirwada_resort.jpeg

बीडीए की अड़चन में फंसा कासा डिवाइन, पॉलिटिकल पैरवी में महाराजा रेस्टोरेंट को मिला लाइसेंस

पीलीभीत बाईपास पर महाराजा रेस्टोरेंट और कासा डिवाइन ने बार लाइसेंस के लिए आवेदन किया था। लेकिन बिल्डिंग बीडीए के मानक के अनुरूप न होने की वजह से उन्हें एनओसी नहीं दी गई थी। पॉलिटिकल पैरवी के बाद मुस्ताक अली और पूर्व पार्षद योगी के महाराजा रेस्टोरेंट को बार का लाइसेंस मिल गया है, लेकिन कासा डिवाइन का बार लाइसेंस अभी बीडीए के मानकों में उलझा हुआ है। महाराजा रेस्टोरेंट ने बीडीए में कंपाउंडिंग फीस जमा कर दी। इसके बाद उनका बार लाइसेंस जारी कर दिया है।

20 मीटर में फंस गया निर्वाणा रिजॉर्ट का बार लाइसेंस

रिजॉर्ट का बार लाइसेंस 20 मीटर की दूरी में अटक गया। दरअसल, नेशनल हाईवे या स्टेट हाईवे से 220 मीटर दूर ही बार लाइसेंस देने का प्रावधान है। नैनीताल हाईवे से निर्वाणा रिसोर्ट के गेट की दूरी करीब 200 मीटर है। रिसोर्ट नगर निगम क्षेत्र से भी बाहर है। नगर निगम क्षेत्र में होता तो वह 220 मीटर के दायरे से बच जाता। इस वजह से उसे बार का लाइसेंस नहीं मिला। रिजॉर्ट के मालिक विक्की छाबड़ा ने बताया कि हाईवे से उनके रिजार्ट के गेट की दूरी करीब 200 मीटर है। उनका बार गेट से काफी पीछे बना हुआ है। पुनर्विचार के लिए दोबारा आवेदन कर रहे हैं। जिससे कि बार लाइसेंस मिल सके।

जिले में आशू तलवार के सबसे ज्यादा हैं पांच बार लाइसेंस

जेएम विस्तारा के सुनील कुमार गुप्ता, होटल स्वर्ण टावर के राजशेखर जुनेजा, पंचम कांटीनेंटल के अंकुर विग, होटल सीता करन के जितेंद्र पाल सिंह अनेजा, द मैनर होटल के पीयूष अग्रवाल, मैट्रो बार के भूपेंद्र कुमार तलवार, हयात बार के मंजीता खान, हिमालयन एसोसिएट्स (क्लब 7) के सलभ पथिक, स्पाइस रेस्टोरेंट के सलमान खान, एक्जीक्यूटिव क्लब की अनीता गुप्ता, गैलार्ड बार की रेखा जायसवाल, सिटी क्लब (सोबती इंटरनेशनल) के चरन पाल सिंह, क्रिस्टल रेस्टोरेंट एंड बार के भूपेंद्र कुमार तलवार, मैट्रो-2 बार के भूपेंद्र कुमार तलवार, डि लाइट बार के भूपेंद्र कुमार तलवार, शाने पंजाब बार के सुनीता खान, बरेली क्लब के सचिन, हेलो कैफे हो के रजत अग्रवाल, कॉकटल एंड करीज बार के शशि ढींगरा, हिना बार की गीता चौधरी, स्काई गार्डन के आशीष तायल, मंगलम फूड एंड बेबरेजिस, के राहुल गुप्ता, आरएमएस होटल एंड रिसोर्ट इलि के तनवीर हसन, डबल डेकर के चिन्मय तलवार, बारबीक्यू नेशन के सुमन मुखर्जी, होटल रोहिला बार के यूपीएस सीडीसी, जूही सन्स होटल रमाडा इन्कोर के सौरभ मेहरोत्रा, प्यूपिल्स फूड एंड सन्स के अरिहंत जैन और महाराजा रेस्टोरेंट के मुश्ताक अली को बार लाइसेंस दिया गया है।

निर्वाणा रिजार्ट स्टेट हाईवे से 220 मीटर के दायरे में है। इसकी वजह से उसके बार लाइसेंस के आवेदन को निरस्त कर दिया गया है। कासा डिवाइन होटल बीडीए के मानकों को पूरा नहीं कर रहा है। इस वजह से उसे बार लाइसेंस नहीं मिला है। फरीदपुर का फैक्ट्री बार और रेस्टोरेंट का लाइसेंस भी लंबित है। उसके भी मानक पूरे नहीं हैं। - विजय प्रताप सिंह, जिला आबकारी अधिकारी बरेली


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग