23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीलीभीत में जंगल सफारी पर ब्रेक, दुधवा टाइगर रिजर्व सैलानियों के लिए 5 माह तक बंद, बाघों का दीदार अब नवंबर में

जंगल के राजा और दुर्लभ जीवों का दीदार करने का मौका अब पांच महीने बाद मिलेगा। पीलीभीत स्थित दुधवा टाइगर रिजर्व रविवार शाम से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया। अब यह पार्क 15 नवंबर को दोबारा खुलेगा। सीजन के आखिरी दिन जंगल सफारी का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। किसी ने कैमरे में बाघ की झलक कैद की तो किसी ने हाथी की झुंड देख रोमांचित हो उठा।

2 min read
Google source verification

आखिरी दिन जंगल सफारी का लुत्फ उठाने पहुंचे पर्यटक (फोटो सोर्स: पत्रिका)

पीलीभीत। जंगल के राजा और दुर्लभ जीवों का दीदार करने का मौका अब पांच महीने बाद मिलेगा। पीलीभीत स्थित दुधवा टाइगर रिजर्व रविवार शाम से पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया। अब यह पार्क 15 नवंबर को दोबारा खुलेगा। सीजन के आखिरी दिन जंगल सफारी का लुत्फ उठाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। किसी ने कैमरे में बाघ की झलक कैद की तो किसी ने हाथी की झुंड देख रोमांचित हो उठा।

दुधवा टाइगर रिजर्व में हर साल 15 नवंबर से 15 जून तक पर्यटन सीजन चलता है। इस दौरान हजारों सैलानी देश-विदेश से यहां पहुंचते हैं। इस बार भी दुधवा और किशनपुर रेंज में सैलानियों को बाघ, गैंडा, हाथी, पाढ़ा, बारहसिंगा, अजगर और भालू तक के दीदार खूब हुए। खास बात यह रही कि इस बार पर्यटकों को रेड कोरल जैसे बेहद दुर्लभ सांप भी देखने को मिले।

इस बार पूरे सीजन में नहीं लगा ब्रेक

पिछले सालों की तुलना में इस बार मौसम ने भी साथ दिया। बारिश या अन्य कारणों से एक भी दिन पार्क बंद नहीं करना पड़ा। पार्क प्रशासन ने व्यवस्था बेहतर बनाए रखी और भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटकों को सुगमता से सफारी का मौका मिला। पार्क के उपनिदेशक डॉ. रंगाराजू टी ने बताया कि शनिवार को अंतिम सफारी कराई गई। रविवार शाम को पार्क के सभी द्वार बंद कर दिए गए हैं। अब यह 15 नवंबर को ही खुलेगा।

कैमरे में कैद हुए जंगल के असली सितारे

अंतिम सप्ताह में पर्यटकों की संख्या में खासा इजाफा देखा गया। स्कूली बच्चों के साथ-साथ परिवार और प्रकृति प्रेमी जंगल सफारी का भरपूर आनंद उठाते नजर आए। कई पर्यटकों को खुले में बाघ टहलते और भालू क्रीड़ा करते दिखे। वन्यजीवों को करीब से देखने का अनुभव सैलानियों के लिए अविस्मरणीय बन गया।

अब अगले सीजन में होगा रोमांच

15 जून से 15 नवंबर तक पार्क बंद रहेगा। इस दौरान मानसून की वजह से जंगलों में हरियाली और दलदली इलाकों की वृद्धि होती है, जिससे पर्यटक सफारी नहीं कर सकते। साथ ही यह समय वन्यजीवों के प्राकृतिक जीवन में खलल न पहुंचाने के लिए भी बेहद अहम माना जाता है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग