
बरेली। बिहार जाकर शादी करने की जिद पर अड़े युवक ने परिवार के विरोध और भाई से रुपए की मदद न मिलने पर जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
घटना भुता थाना क्षेत्र के लाइया गांव की है। 30 वर्षीय अमित पल्लेदारी का काम करता हैए बिहार जाकर शादी करना चाहता था। उसने अपने मझले भाई सुनील से शादी के लिए पैसे मांगे, लेकिन भाई ने इसे लेकर विरोध किया और पैसे देने से इनकार कर दिया। कई दिनों तक चले विवाद के बाद अमित ने गुस्से में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया।
परिवार के मुताबिक, अमित बिहार में शादी करना चाहता था, लेकिन भाई सुनील इस फैसले का लगातार विरोध कर रहा था। इस वजह से परिवार में पहले से तनाव था। आर्थिक मदद न मिलने और विरोध के चलते अमित ने यह कदम उठा लिया। अमित की हालत बिगड़ते ही परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि उसकी स्थिति गंभीर है और इलाज जारी है।
Published on:
22 Nov 2024 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
