
बरेली। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में महिला और किशोरी के साथ अश्लील हरकतों की घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना इज्जतनगर और दूसरी सीबीगंज थाना क्षेत्र की है। दोनों मामलों में आरोपी पड़ोसी हैं, जिन्होंने घर में घुसकर पीड़िताओं से छेड़छाड़ की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इज्जतनगर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पति उत्तराखंड में मजदूरी करता है। वह बच्चों के साथ घर पर अकेली रहती है। 28 मई को दोपहर करीब 12 बजे पड़ोस में रहने वाला राशिद पुत्र नन्हे खां उसके घर में घुस आया। मौका पाकर उसने महिला के साथ अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। जब महिला ने विरोध किया तो आरोपी ने जबरन उसका हाथ पकड़ लिया, मारपीट की और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी मौके से भाग चुका था। पीड़िता ने इज्जतनगर थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
सीबीगंज थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात पड़ोस में रहने वाला मुकेश पुत्र राकेश कश्यप एक घर में घुस गया, जहां पीड़िता की नाबालिग बेटी सो रही थी। मौका पाकर आरोपी ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब लड़की की नींद खुली और उसने शोर मचाया तो आरोपी ने पहचान हो जाने पर उसे धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो गंभीर अंजाम भुगतने होंगे। इसके बाद वह भाग निकला। किशोरी ने पूरी घटना अपनी मां को बताई, जिसके बाद परिजन थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
संबंधित विषय:
Published on:
06 Jun 2025 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
