19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिल्ड एस्पो : आर्किटेक्ट बताएंगे ऐसे बनाएं सुरक्षित, सुंदर और शानदार घर, देंगे दीमक, सीलन, फर्श और वाटर प्रूफिंग के टिप्स

बरेली। पांच साल बाद फाउंडेशन ऑफ बरेली आर्किटेक्ट के तत्वावधान में 16वीं बिल्डिंग मटेरियल प्रदर्शनी का आयोजन 24, 25 और 26 नवंबर को बरेली क्लब मेला ग्राउंड में होने जा रहा है। वरिष्ठ आर्किटेक्ट बताएंगे सुरक्षित, सुंदर और शानदार घर कैसे बनाएं। साथ ही दीमक, सीलन, फर्श और वाटर प्रूफिंग के टिप्स भी देंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
build_espo.jpg

कई दिग्गज कंपनियों के 125 स्टॉल लगाए जाएंगे

प्रदर्शनी के मुख्य आयोजक जेएमसी स्टोन है। सह आयोजक टाटा स्टील, मनीलम, ओयेस्टर बाथ विक्टिस, वैश मारवल, इंपेक्ट लिफ्ट, ग्रीनलैम, कोल्हर, सिमपोलो टाइल, जैगुवार और तोषिवा है। आर्किटेक्ट अध्यक्ष शलभ सक्सेना ने बताया कि तीन दिवसीय प्रदर्शनी के आयोजन में पूरे भारत वर्ष से बिल्डिंग इंडस्ट्रीज की सभी दिग्गज कंपनियों के 125 स्टॉल लगाए जा रहे है। जनता को संदेश देने के लिए बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली में कंपनियों के प्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। एक्सपो कोआर्डिनेटर आर्किटेक्ट पवन भट्ट और जितेंद्र वर्मा ने बताया कि रैली का प्रस्थान वरिष्ठ आर्किटेक्ट योगेंद्र सक्सेना, अनिल सक्सेना और अनुपम सक्सेना के कर कमलों से जीटीएल ग्रुप समूह के डायरेक्टर योगेश ग्रोवर की उपस्थिति में दोपहर दो बजे सिलेक्शन प्वाइंट चौराहे से ध्वजारोहण कर किया गया।

नए आर्किटेक्ट को थीसिस के लिए प्रदेश स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा

आर्किटेक्ट सुमित अग्रवाल ने बताया कि इन तीन दिनों में विभिन्न प्रतियोगिताओं के द्वारा जहां युवा व बच्चों को जोड़ने की नायाब कोशिश की जा रही है वहीं उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए अच्छे पुरस्कार भी दिए जाएंगे। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से युवा आर्किटेक्ट को यंग आर्किटेक्ट अवार्ड से नवाजा जाएगा। नए आर्किटेक्ट को थीसिस के लिए प्रदेश स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

इन आर्किटेक्ट का रहा विशेष योगदान

इस आयोजन में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष आर्किटेक्ट अनुपम सक्सेना, आर्किटेक्ट रजनीश कमल, रविंद्र सिंह, अनिल सक्सेना, मंजू गोयल, योगेंद्र सक्सेना, अतर सिंह, विमल गुप्ता, प्रगल्भ अजय, अभिषेक अग्निहोत्री, प्रशी, शुभांगी, अंकित शर्मा, सृष्टि वाल्यान, अक्षय रस्तोगी, अनूप गुप्ता, आकांक्षा अग्रवाल, मिली अग्रवाल, प्राची अग्रवाल, आकाश सक्सेना, नवनीत अग्रवाल, निर्मल विंटी, सौरभ अग्रवाल, नेहा भरतिया, गीता वर्मा, विकास मेहरा आदि का विशेष योगदान रहा।