
लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ लेना चाहिए : डीएम
तकनीक प्रदर्शित में बताया गया कि छत पर टेरिस लॉन और हरियाली करना कैसे आसान होगा। इटेलियन मार्बल से घर को सुंदर करने के लिए, घर को दीमक रहित रखने के लिए, नई तकनीक से खिड़की दरवाजे बनाने के लिए जापानी तकनीक का प्रदर्शन किया गया। फेस स्पा करने के लिए तकनीक व प्रोडक्ट का डिस्पले प्रदर्शन भी किया गया। डीएम रविंद्र कुमार ने प्रदर्शनी देखने के बाद फाउंडेशन ऑफ बरेली आर्किटेक्ट की प्रसंशा करते हुए जनता को संदेश दिया। कहा कि नई तकनीक व सभी बिल्डिंग मेटेरियल की जानकारी एक ही स्थान पर उपलब्ध है। इसका सभी को ज्यादा से ज्यादा लाभ लेना चाहिए।
जनता के लिए प्रदर्शनी हर साल होनी चाहिए : मेयर
सांय सत्र में मुख्य अतिथि मेयर डॉ. उमेश गौतम ने कहा कि यह प्रदर्शनी हर साल होनी चाहिए। जनता के लिए आर्किटेक्ट द्वारा इससे अच्छी कोई सेवा नहीं होगी। 26 नवंबर का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि चीफ इंजीनियर एमईएस सुभाष चंद्र नेगी करेंगे। प्रदेश स्तर के युवा आर्किटेक्ट व स्थानीय आर्किटेक्ट को यंग आर्किटेक्ट अवार्ड के पुरस्कार दिए जाएंगे। कॉलेज स्तर पर फेस पेंटिंग कंपटीशन का आयोजन किया जाएगा। राजस्थान के कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। समापन समारोह में सभी प्रदर्शनी प्रतिभागी कंपनी को बेस्ट स्टाल का पुरस्कार दिया जाएगा। आयोजन में आर्किटेक्ट योगेंद्र सक्सेना, मंजू गोयल, अनिल सक्सेना, अनुपम सक्सेना, रविंद्र सिंह, रजनीश कमल, नितिन सिंघाल, रोहित, विभोर, विमल गुप्ता, नवनीत, प्रगल्लम, अतर सिंह, अक्षय, प्रशी, रीना, गौरव अग्रवाल, सृष्टि मौजूद रहे।
Published on:
25 Nov 2023 09:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
