
संजय नगर होली चौराहे के पास लगे सीसीटीवी में कैद हुई घटना
घटना का वीडियो एक दुकान पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। यह वीडियो बारादरी क्षेत्र के संजय नगर होली चौराहे के पास का बताया जा रहा है। सीसीटीवी रिकाडिंग में साफ तौर पर देखा जा सकता हैं कि दबंग किस तरह बीच चौराहे पर एक युवक को अपनी स्कूटी में पीछे बांधकर खींचते हुए नजर आ रहे हैं। आसपास राहगीर चल रहे है। सीसीटीवी में यह घटना 25 जुलाई को रिकार्ड हुई। 50 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में 35 सेकेंड पर घटना दिखाई दे रही है। हालांकि वीडियो की पुष्टि इंस्पेक्टर ने नहीं की है। पुलिस वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। पुलिस के मुताबिक अभी किसी भी व्यक्ति की इस मामले में शिकाय नहीं आई है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वीडियो की जांच की जा रही है।
Published on:
28 Jul 2023 02:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
