scriptकारोबार के नाम पर व्यापारी से लाखों की ठगी, जानें हुआ क्या | Patrika News
बरेली

कारोबार के नाम पर व्यापारी से लाखों की ठगी, जानें हुआ क्या

बटलर प्लाजा के व्यापारी को ब्लिंकिट ग्रोसरी की फ्रेंचाइजी देने का झांसा देकर साइबर ठगों ने करीब पौने तीन लाख रुपये हड़प लिए।

बरेलीDec 09, 2024 / 08:38 pm

Avanish Pandey

बरेली। बटलर प्लाजा के व्यापारी को ब्लिंकिट ग्रोसरी की फ्रेंचाइजी देने का झांसा देकर साइबर ठगों ने करीब पौने तीन लाख रुपये हड़प लिए। ठगी का पता तब चला जब ठगों ने अतिरिक्त तीन लाख रुपये की मांग की। पीड़ित व्यापारी ने मामले की शिकायत साइबर थाने में दर्ज कराई है, इसकी जांच जारी है।

ब्लिंकिट स्टोर से संर्पक करने के बाद हुई ठगी की जानकारी

सिंधुनगर निवासी व्यापारी रमन रस्तोगी ने बताया कि उन्होंने ब्लिंकिट ग्रोसरी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए संपर्क किया था। इस प्रक्रिया में ठगों ने रजिस्ट्रेशन के नाम पर उन्हें बैंक ऑफ महाराष्ट्र और केनरा बैंक के खातों में करीब 2.75 लाख रुपये ट्रांसफर करने को कहा। इसके बाद अमित सिंह नाम के एक व्यक्ति ने फोन कर उनसे तीन लाख रुपये और जमा करने की मांग की। इस पर रमन को शक हुआ। जब उन्होंने ब्लिंकिट के स्टोर से संपर्क किया, तो उन्हें पता चला कि उनके साथ ठगी हो चुकी है।

आईजी के आदेश पर लिखी गई रिपोर्ट

रमन ने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने आईजी कार्यालय में शिकायत की। आईजी के आदेश पर साइबर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि मामला गंभीर है और बैंक खातों की जांच की जा रही है। जिस व्यक्ति ने रमन को कॉल किया था, उसकी लोकेशन और पहचान की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

Hindi News / Bareilly / कारोबार के नाम पर व्यापारी से लाखों की ठगी, जानें हुआ क्या

ट्रेंडिंग वीडियो