
सामने से बाइक लगाकर, पीछे से भी आ गए दो लुटेरे
सुभाषनगर के मढ़ीनाथ निवासी अंकुर यादव ने बताया कि उनकी बटलर प्लाजा में अनन्या एजेंसी के नाम से मोबाइल की दुकान है। वह मंगलवार रात 10 बजे वह अपनी दुकान बंद करके घर जा रहे थे। सिटी पुल पर वह मुड़ रहे थे कि इतने सामने से दूसरी बाइक आकर रूक गई। जिसपर दो लोग सवार थे, जबकि दो लोग पैदल पीछे से आ गए और हाथापाई करने लगे। इस दौरान एक व्यक्ति ने उनकी सोने की चेन और दो सोने की अंगूठी लूट ली। अंकुर ने शोर मचाना शुरू कर दिया इस दौरान भीड़ जुट गई और लुटेरे भागने लगे।
शोर मचाने पर बाइक छोड़कर फरार हो गए लुटेरे
भीड़ की मदद से बाइक पर पीछे बैठे एक लुटेरे को पकड़ लिया गया, जबकि बाकी बाइक छोड़कर फरार हो गए। पूछताछ में उसने अपना नाम मढ़ीनाथ चौकी के सामने वाली गली में रहने वाला सौरभ यादव बताया अपने साथियों के नाम सुमित शर्मा व दो अज्ञात बताए। उन्होंने फौरन डायल 112 पर सूचना दी। वह पहले सौरभ यादव को मढ़ीनाथ चौकी ले गए, यहां बताया गया कि घटनास्थल कोतवाली का है। इसके बाद आरोपी को कोतवाली में ले जाया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लूट की धारा में एफआईआर दर्ज कर ली है।
Published on:
27 Sept 2023 09:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
