लोन देने के बहाने खोल दिये नये खाते
बारादरी क्षेत्र के हुकुम सिंह मिल बियर शॉप के सामने रहने वाली गोपाल नगर निवासी आरती गुप्ता पत्नी राजीव गुप्ता कमैसर्स एएन फूड प्रोटक्ट्स की प्रोपराइटर हैं। उन्होंने पुलिस केा बताया कि 15 मई 2022 को उनके खाते से 1.38 हजार रुपये का ट्रासफर एमएस बीके इंटरप्राइजेज आदि खातों में ट्रासफर करा कर उसकी दस लाख रुपये की रकम हड़प ली। इस दौरान उसे पता चला कि उसकी फर्म के नाम से केनरा बैंक ने पांच लाख रुपये व दस लाख रुपये का ऋण बैंक ने नये खाते खोल कर भेज दिये।
लोन लेने के लिए बैंक में किया था आवेदन
आरती गुप्ता ने बताया कि उसने बैंक से लोन के लिए आवदेन किया था। इस दौरान केनरा बैंक में उनसे कहा गया कि आप के नए खाते खोलकर उसमें लोन की रकम भेज दी जाएगी। उसने बैंक में कोई भी मार्जिन मनी क्यूटेशन फाइल बैंक को प्रदान नहीं कि उससे बिना क्यूटेशन लिए ही उसके खाते में 15 लाख रुपये जानने का कारण पूछा तो बैंक ने टालमटोल कर गलत बताकर रकम को खाते में समायोजित करने का आश्वासन दिया। इस मामले में महिला व्यापारी आरती गुप्ता ने एसएसपी अनुराग आर्य से शिकातय की। एसएसपी के आदेश के बाद थाना बारादरी में केनरा बैंक के गोपाल नगर संजयनगर शाखा के प्रबंधक व कर्मचारिगणें के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 1860 की धारा 420 व 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
लगातार वसूलते रहे ब्याज की रकम
आरती को आश्वासन दिया गया कि वह उसको 15 लाख रुपये का समायोजन कर देगें और उससे ब्याज की रकम बसूलते रहे। उसकी साख पर इसका बूरा असर पडने लगा। वह दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गई। बैंक की इस हरकत से वह मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित होने लगी। उसने इस मामले में 29 मई 2024 को अपने अधिवक्ता केमाध्यम से नोटिस भेजा। बैंक ने उसकी 15 लाख रुपये की रकम 15 दिन के अंदर मय कटे ब्याज के वापस करने को कहा। लेकिन बैंक ने ऐसा नहीं किया।