18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली जंक्शन के बाहर कार में लगी आग, 10 मिनट पहले ही उतरा था परिवार, बड़ा हादसा टला

बरेली। परिवार को छोड़ने आए राजेंद्रनगर के चालक ने कार को बरेली जंक्शन के बाहर खड़ा कर दिया। 10 मिनट बाद ही कार में आग लग गई। कुछ ही देर में पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने काबू पा लिया। जिससे बड़ा हादसा टल गया।

less than 1 minute read
Google source verification
car.jpg

फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

कार प्रेमनगर के राजेंद्रनगर निवासी वंदना पाठक पति स्व संजीव कुमार की बताई जाती है। चालक परिवार को बरेली जंक्शन छोड़ने आया था। कार जंक्शन के बाहर खड़ी कर दी थी। 10 मिनट बाद ही किसी कारण कार में आग लग गई और देखते ही देखते कार ने भीषण रूप ले लिया। इस दौरान चालक समेत तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्टेशन चौकी पुलिस और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। सूचना पाकर आनन फानन में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

फाल्ट होने के कारण जताई आग लगने की आशंका

आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने किसी फाल्ट के कारण आग लगने की आशंका जताई। उन्होंने बताया कि जब आग लगी तो आसपास के लोग फौरन घटनास्थल से दूर हो गए। फायर ब्रिगेड की मदद से फौरन आग पर काबू पा लिया गया। किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग