
फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू
कार प्रेमनगर के राजेंद्रनगर निवासी वंदना पाठक पति स्व संजीव कुमार की बताई जाती है। चालक परिवार को बरेली जंक्शन छोड़ने आया था। कार जंक्शन के बाहर खड़ी कर दी थी। 10 मिनट बाद ही किसी कारण कार में आग लग गई और देखते ही देखते कार ने भीषण रूप ले लिया। इस दौरान चालक समेत तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्टेशन चौकी पुलिस और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। सूचना पाकर आनन फानन में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
फाल्ट होने के कारण जताई आग लगने की आशंका
आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने किसी फाल्ट के कारण आग लगने की आशंका जताई। उन्होंने बताया कि जब आग लगी तो आसपास के लोग फौरन घटनास्थल से दूर हो गए। फायर ब्रिगेड की मदद से फौरन आग पर काबू पा लिया गया। किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
Published on:
16 Dec 2023 10:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
