
बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में नवदिया झादा के पास हुआ हादसा
सीतापुर के मीरानगर थाना महमूदाबाद निवासी रेखा रानी (38) पत्नी राम कुमार, प्रदीप कुमार (55) पुत्र घनश्याम, देवेन्द्रनाथ, राजेश्वरी, सात साल की अदिति और आलोक वर्मा कार से सीतापुर से दिल्ली जा रहा थे। कार आलोक चला रहे थे। तड़के करीब चार बजे बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में नवदिया झादा के पास हाइवे पर ओवरटेक करते समय कार अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से जा घुसी।
मौके पर पहुंची पुलिस, घायलों को भिजवाया अस्पताल
इस हादसे में प्रदीप और रेखा की मौके पर ही मौत हो गई और देवेंद्रनाथ, राजेश्वरी, अदिति गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि कार चला रहे आलोक को मामूली चोटें आई हैं। हादसे के बाद आरोपी चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। वहीं राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Published on:
18 Feb 2024 03:01 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
