
बरेली पहुंचे मेरठ से दरोगा के रिश्तेदार और परिवार वाले, वापस लौटे
महिला दरोगा को समझाने के लिए उसके भाई, माता-पिता परिवार और रिश्तेदार तमाम लोग सोमवार को बरेली पहुंचे। महिला दरोगा के कर्मचारी नगर स्थित आवास पर गए। उसका आवास बंद था। मोबाइल नंबर बंद जा रहा है । इस वजह से उनकी दरोगा से मुलाकात नहीं हो पाई। उन्होंने दरोगा को खोजने की काफी कोशिश की। लेकिन उसका कुछ पता नहीं लगा। इसके बाद वह महिला दरोगा के साथी पुलिस वालों से मिले। शाम को बरेली से मेरठ के लिए रवाना हो गए।
दरोगा और उसका प्रेमी टैक्सी ड्राइवर दोनों फरार, मोबाइल नंबर भी बंद
महिला दरोगा शुक्रवार शाम से लापता है। उसका मोबाइल नंबर बंद है। महिला दरोगा का प्रेमी बहेड़ी का रहने वाला ताबिश उर्फ हाफिज जी भी फरार चल रहा है। ताबिश के पिता ने बहेड़ी में एक आटा चक्की लगाई थी। ताबिश टैक्सी चलाने के बाद उसी आटा चक्की पर बैठता था। लेकिन इस घटनाक्रम के बाद से ताबिश के पिता भी फरार हो गए हैं। उनका भी कुछ पता नहीं लग रहा है।
हिंदू संगठन सक्रिय परिवार वालों से बातचीत कर दिलाया भरोसा
महिला दरोगा और टैक्सी ड्राइवर के लिव इन रिलेशन और कोर्ट मैरिज की खबरों के बाद हिंदू संगठन सक्रिय हो गए। एक हिंदूवादी भाजपा नेता लगातार परिवार के संपर्क में हैं। भाजपा नेता ने बताया कि उनके परिवार के लोग आए थे। उन्हें आश्वस्त किया गया है कि उनका हर संभव सहयोग किया जाएगा। किसी भी तरह से लव जिहाद व धर्मांतरण की कोशिश करने वालों को कामयाब नहीं होने देंगे। इस मामले में अब कोर्ट में चार जुलाई को सुनवाई होगी।
Published on:
19 Jun 2023 09:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
