
कपड़ा व्यापारी वीरेंद्र कुमार
किच्छा से बरेली सामान खरीदने आया था व्यापारी
वीरेंद्र कुमार पुत्र स्व चंद्र प्रकाश ने डेलापीर चौकी में तहरीर देते हुए बताया कि उनकी किच्छा बाजार में कपड़े की दुकान है। वह शनिवार को कपड़े समेत सामान खरीदने बरेली आए थे। उनकी जेब में एक लाख रुपये थे। डेलापीर से वह ई रिक्शा में बैठे। रास्ते में दो और सवारी बैठ गई। रामजानकारी मंदिर के पास अचानक दोनों व्यक्ति ई रिक्शा में से उतरकर भागने लगे।
जेब कटी देखकर उड़े होश, पुलिस को किया फोन
एक व्यक्ति के पास से रुपये सड़क पर गिर गए। यह देख उन्होंने जेब देखी तो जेब कटी हुई थी और एक लाख रुपये गायब थे। व्यापारी वीरेंद्र ने शोर मचाया तब तक जेब कतरे भाग चुके थे। सड़क पर 15 हजार रुपये मिल गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। व्यापारी से पूछताछ के बाद आसपास के एरिया में जेब कतरों को तलाश किया गया, लेकिन वह हत्थे नहीं आ सके। पुलिस उनकी तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगालकर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।
Published on:
30 Mar 2024 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
