19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ई-रिक्शा में व्यापारी की जेब काटकर उड़ाया कैश, भागते समय जेब कतरों के पास से सड़क पर गिरे नोट, पहुंची पुलिस

बरेली। रामजानकी मंदिर के पास ई-रिक्शा में बैठे कपड़ा व्यापारी की दो लोगों ने जेब काट ली। रुपये उड़ाकर वह भाग रहे थे कि 15 हजार रुपये सड़क पर ही गिर गए। बाकी 85 हजार रुपये लेकर भागने में वह कामयाब रहे। व्यापारी ने डेलापीर चौकी में तहरीर देकर खुद की एक वीडियो बनाकर वायरल की है।  

less than 1 minute read
Google source verification
tappewaji.jpg

कपड़ा व्यापारी वीरेंद्र कुमार

किच्छा से बरेली सामान खरीदने आया था व्यापारी

वीरेंद्र कुमार पुत्र स्व चंद्र प्रकाश ने डेलापीर चौकी में तहरीर देते हुए बताया कि उनकी किच्छा बाजार में कपड़े की दुकान है। वह शनिवार को कपड़े समेत सामान खरीदने बरेली आए थे। उनकी जेब में एक लाख रुपये थे। डेलापीर से वह ई रिक्शा में बैठे। रास्ते में दो और सवारी बैठ गई। रामजानकारी मंदिर के पास अचानक दोनों व्यक्ति ई रिक्शा में से उतरकर भागने लगे।

जेब कटी देखकर उड़े होश, पुलिस को किया फोन

एक व्यक्ति के पास से रुपये सड़क पर गिर गए। यह देख उन्होंने जेब देखी तो जेब कटी हुई थी और एक लाख रुपये गायब थे। व्यापारी वीरेंद्र ने शोर मचाया तब तक जेब कतरे भाग चुके थे। सड़क पर 15 हजार रुपये मिल गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। व्यापारी से पूछताछ के बाद आसपास के एरिया में जेब कतरों को तलाश किया गया, लेकिन वह हत्थे नहीं आ सके। पुलिस उनकी तलाश में सीसीटीवी फुटेज खंगालकर उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।