19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली में आर्मी बिल्डिंग से प्राइवेट कर्मचारी ने लगाई छलांग, मौत, जाने बड़ी वजह

बरेली। पत्नी के विवाद के चलते जेएलए (जूनियर लीडर एकेडमी) की बिल्डिंग से एक प्राइवेट कर्मचारी कूद गया। गंभीर हालत में उसे सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
daramveer_1.jpg

बिल्डिंग की छत पर मिला मोबाइल, जमीन पर युवक

शीशगढ़ के बूची की गौटिया निवासी 29 वर्षीय धर्मवीर पुत्र स्वर्गीय मोहनलाल की शादी रिठौरा के बसई गांव में राजवती से हुई थी। उनकी एक तीन साल की बेटी है। वह कैंट स्थित जेएलए में मेस में काम करते थे। कैंट इंस्पेक्टर बलवीर सिंह ने बताया कि जेएलए (जूनियर लीडर एकेडमी) की बिल्डिंग से प्राइवेट कर्मचारी धर्मवीर के कूदने की सूचना मिली। उसे गंभीर हालत में उपचार के लिए सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जांच में मोबाइल छत पर मिला। वहीं आर्मी के एक अफसर ने बताया कि धर्मवीर जमीन पर पड़े हुए थे। उनके मुंह से झाग निकल रहा था। छत से कूदने की बात की उन्होंने पुष्टि नहीं की। पोस्टमार्टम हाउस पर मृतक की मां का कहना है कि शनिवार दिन में धर्मवीर अपनी पत्नी से बात कर रहे थे। पत्नी से फोन पर विवाद हो गया। आशंका है कि गुस्से में धर्मवीर ने बिल्डिंग की छत से छलांग लगा दी है।

पत्नी से हुआ विवाद तो गुस्से में लोअर टीशर्ट में चले आए थे धर्मवीर

मृतक की मां बाल देई और फुफेरे भाई योगेंद्र ने बताया कि बीते दिनों धर्मवीर शीशगढ़ में अपने घर आए थे यहां उनका पत्नी से विवाद हो गया वह गुस्से में लोअर और टीशर्ट पहने ही घर से पर चले गए थे।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग