
बिथरी थाने में दर्ज की गई थी एफआईआर
जिला जेल में बंद रहे अशरफ से अवैध मुलाकात कराने से लेकर सभी सुख सुविधा मुहैया कराने को लेकर सात मार्च को बिथरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसमें अशरफ के साले सद्दाम, गुर्गे लल्ला गद्दी समेत जेल के आरक्षियों के नाम भी शामिल किए गए थे। फुटेज के आधार पर अतीक अहमद के बेटे असद, गुड्डू मुस्लिम, गुलाम, फरमान, विजय चौधरी और सदाकत आदि के नाम बढ़ाए गए थे। अशरफ को भी मुख्य आरोपी के तौर पर घटना में शामिल किया गया था। कुछ महिनों पहले अशरफ की प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी।
एसटीएफ की टीम ने दिल्ली से किया था गिरफ्तार
असद, उस्मान, विजय चौधरी और गुलाम पुलिस एनकाउंटर में मार दिए गए थे। एसएसपी के निर्देश पर एसआईटी ने प्रयागराज जाकर उनकी मौत से संबंधित साक्ष्य एकत्र किए। टीम ने बरेली लौटकर मृतकों के नाम केस से निकाल दिए। इसके बाद बाकी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट लगा दी गई थी, जबकि अशरफ के साले सद्दाम की गिरफ्तारी न होने से उसके खिलाफ चार्जशीट नहीं लगाई जा सकी थी। लेकिन एसटीएफ की टीम ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया।
सद्दाम और फाइक एंक्लेव के मालिक आरिफ की पार्टनरशिप की शुरू हुई जांच
सद्दाम पर शिकंजा कसने के बाद अब फाइक इंक्लेव के मालिक आरिफ पर भी शिकंजा कसना शुरू हो गया है। दरअसल, जेल में बंद लल्ला गद्दी और सद्दाम के बीच पार्टनरशिप के कुछ कागज सामने आए हैं। एक प्रॉपर्टी का माफियाओं ने एग्रीमेंट कराया था। सूत्रों के मुताबिक प्रॉपर्टी में फाइक एंक्लेव के मालिक आरिफ ने इन्वेस्टमेंट किया था। पूरे मामले की भी जांच शुरू हो गई है। सीओ तृतीय अनीता चौहान ने बताया हर पहलू पर गंभीरता से जांच की जा रही है। सद्दाम और आरिफ के बीच जो भी कनेक्शन हैं। उसको खंगाला जा रहा है।
Published on:
21 Nov 2023 10:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
