scriptमुख्यमंत्री सामूहिक विवाह : बरेली क्लब में 417 जोड़ों वैदिक ऋचाओं के साथ विवाह संपन्न, 106 जोड़ों का हुआ निकाह | Chief Minister's mass marriage: 417 couples got married in Bareilly Cl | Patrika News
बरेली

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह : बरेली क्लब में 417 जोड़ों वैदिक ऋचाओं के साथ विवाह संपन्न, 106 जोड़ों का हुआ निकाह

बरेली। बरेली क्लब ग्राउंड में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील सदर, मीरगंज और फरीदपुर में आने वाले विकासखंड के और नगरीय निकाय के 523 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 417 जोड़ों ने एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए और 106 जोड़ों का काजी द्वारा निकाह पढ़वाया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की तैयारी विभागीय अधिकारी, अन्य जिला स्तरीय अधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशन में की गई थीं।
 

बरेलीJan 20, 2024 / 08:49 pm

Avanish Pandey

fgbfgb.jpg

दो महीने से चल रही थी तैयारियां

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पिछले दो माहीनों से तैयारियां चल रही थीं। बारातियों के स्वागत से लेकर वधु को विदाई के समय दिए जाने वाले उपहार में कहीं कोई कमी नहीं रखी गई थी। मुख्य विकास अधिकारी की निगरानी में सभी कार्यों को विशेष ध्यान रख कर किया। वर-वधु को वैवाहिक जीवन की नई शुरुआत करने के लिए आर्शीवाद के साथ दी कई सौगातें जिसमें प्रेशर कूकर, डिनर सेट, सीलिंग फैन, बिछिया, पायल, बक्सा, क्रॉकरी सेट, पैंट-शर्ट का कपड़ा, साड़ी आदि उपहार दिए गए। इसके साथ वधु को उसके नाम से खुले बैंक बचत खाता में 35000 रुपये की धनराशि भी दी जा रही है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आज विकास खण्ड भोजीपुरा के 60, बिथरीचैनपुर के 29, क्यारा के 28, फतेहगंज पश्चिमी के 54, मीगरंज के 61, भुता के 169, फरीदपुर के 80, नगर निगम के 14, नगर पंचायत धौराटांडा के 03, नगर पंचायत रिठौरा के 03, नगर पंचायत शाही के 02, नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी के 02, नगर पंचायत मीरगंज के 03, नगर पंचायत शीशगढ़ के 06, नगर पंचायत फतेहगंज पूर्वी के 05 तथा नगर पालिका परिषद फरीदपुर के 04 जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ।

अधिकारीगण रहे उपस्थित

इस अवसर पर सांसद संतोष कुमार गंगवार, विधान परिषद कुंवर महाराज सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक कैण्ट संजीव अग्रवाल, विधायक बिथरी चैनपुर डॉ राघवेन्द्र शर्मा, विधायक मीरगंज डॉ डीसी वर्मा, अधिकारियों में मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह, डीसी मनरेगा हसीब अंसारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा एवं सम्बंधित खंड विकास अधिकारी सहित अन्य समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Hindi News/ Bareilly / मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह : बरेली क्लब में 417 जोड़ों वैदिक ऋचाओं के साथ विवाह संपन्न, 106 जोड़ों का हुआ निकाह

ट्रेंडिंग वीडियो