मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बरेली दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। विभिन्न क्षेत्रों से लाभार्थियों को बसों के माध्यम से बरेली लाया जाएगा। मुख्यमंत्री बरेली कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे, समीक्षा बैठक और नवाबगंज स्थित अटल आवासीय विद्यालय की नव-निर्मित बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे।
बरेली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बरेली दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। विभिन्न क्षेत्रों से लाभार्थियों को बसों के माध्यम से बरेली लाया जाएगा। मुख्यमंत्री बरेली कॉलेज में जनसभा को संबोधित करेंगे, समीक्षा बैठक और नवाबगंज स्थित अटल आवासीय विद्यालय की नव-निर्मित बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे।
मुख्यमंत्री के आगमन से पहले बरेली के एडीजी ज़ोन रमित शर्मा, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ. राकेश सिंह, और डीएम रविंद्र कुमार ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया है। प्रशासन द्वारा शहर में साफ-सफाई, सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को लेकर व्यापक योजना बनाई गई है।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान कुछ प्रमुख मार्गों पर ऑटो, ई-रिक्शा, मैक्स वाहनों और ठेलों के संचालन पर रोक रहेगी। इनमें निम्नलिखित स्थान शामिल हैं:
श्यामगंज चौराहा
ईंट पजाया
बियावान कोठी
बिजलीघर तिराहा
अक्षर बिहार तिराहा
सर्किट हाउस चौराहा
चौकी चौराहा
कचहरी तिराहा
चौपला बौराहा
सिटी सब्जी मंडी
पटेल चौक
कोहाड़ापीर
कोतवाली गेट
नावल्टी
सिकलापुर चौराहा
उक्त मार्गों पर प्रतिबंधित वाहनों को वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना होगा।
दिल्ली और रामपुर से आने वाले वाहन:
दिल्ली और रामपुर से आने वाले भारी वाहन तथा रोडवेज बसें, जिन्हें बदायूं जाना है, वे झुमका तिराहा, बड़ा बाईपास, नवदिया इरादा, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी, दातागंज, देवचरा और भमोरा होते हुए जा सकेंगे।
नैनीताल से बदायूं जाने वाले भारी वाहन भी इसी मार्ग का उपयोग करेंगे।
पीलीभीत से बदायूं जाने वाले भारी वाहन जहानाबाद कट, सितारगंज, किच्छा, बहेड़ी, बिलवा पुल, बड़ा बाईपास, फरीदपुर होते हुए दातागंज रोड से आ-जा सकेंगे।
पीलीभीत से बरेली आने वाले वाहन जहानाबाद, सितारगंज, किच्छा, बहेड़ी, बिलवा पुल और नैनीताल रोड का उपयोग करेंगे।
दिल्ली और रामपुर से लखनऊ जाने वाले भारी वाहन तथा रोडवेज बसें बड़ा बाईपास, झुमका, बिलवा, विलयधाम, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी होते हुए जा सकेंगी।
लखनऊ से दिल्ली जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर, इन्वर्टिस तिराहा और बड़ा बाईपास का रूट लेंगे।
बदायूं से बरेली आने वाले भारी वाहन भमोरा, देववरा चौराहा, दातागंज, फतेहगंज पूर्वी, इन्वर्टिस यूनिवर्सिटी होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर तक आ सकेंगे।
दिल्ली जाने वाले वाहन बड़ा बाईपास से गुजरेंगे।
बदायूं और लखनऊ से बरेली आने वाली रोडवेज बसें इन्वर्टिस से सेटेलाइट बस स्टैंड तक आ सकेंगी।
एसएसपी अनुराग आर्य ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित यातायात प्लान का पालन करें और असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।
मुख्यमंत्री 932.59 करोड़ रु0 की धनराशि की 132 परियोजनाओ का लोकार्पण व शिलान्यास किया जायेगा। बरेली कालेज में ही स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग जागरूकता अभियान की रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जायेगा। तदोपरान्त कुछ लाभार्थियों को लाभान्वित भी किया जायेगा।