20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

37 साल बाद आंवला पहुंचे मुख्य सचिव, बोले जब मैं एसडीएम था तब धर्मपाल सिंह ब्लाक प्रमुख थे

बरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र 37 साल बाद। आंवला पहुंचे। वह 1986 में एसडीएम रहे थे। पुरानी यादों को ताजा करते हुए भावुक हो गए। बोले जब मैं यहां एसडीएम था तब धर्मपाल सिंह ब्लाक प्रमुख थे।

less than 1 minute read
Google source verification
मुख्य सचिव.jpg

बगैर किसी सरकारी मदद के कराया था निर्माण

मुख्य सचिव नगर पालिका परिषद आंवला के सभागार में पहुंचे। वहां उन्होंने नीम का रोपण किया। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद का निर्माण बिना किसी सरकारी मदद के करवाया था। उनके नाम का पत्थर भी वहां लगा है। इसके बाद उन्होंने सुभाष इंटर कॉलेज में सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बाद में एसडीएम गोविंद मौर्य के आवास पर पहुंचकर अपनी पुरानी यादें ताजा की। आंगन में अशोक का पेड़ लगाया।


15 अगस्त को पूरे सप्ताह मनाया था स्वतंत्रता दिवस

स्वर्ण पैलेस में आयोजित अभिनंदन नागरिक अभिनंदन समारोह में मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने कहा कि जब वह आंवला में एसडीएम थे आमजन की शिकायतें व समस्याएं सुनी जाती थी आयोजन संपूर्ण समाधान दिवस के रूप में वर्तमान में होता है राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त को पूरा 1 सप्ताह मनाया था रामनगर से आंवला 11 किलोमीटर तक मिनी मैराथन का आयोजन कराया था आगरा में डीएम रहते हुए आगरा ताज महोत्सव की शुरुआत की उन्होंने कहा कि वह 13 माह तक 1986 में आंवला के एसडीएम रहे थे इसको पहला संयंत्र अहमदाबाद के कलौंजी में बना था मुख्य सचिव ने इसके बाद लीला और झील पहुंचकर पारिजात का रोपण किया।

गुलरिया गौरी शंकर मंदिर और जैन मंदिर में की पूजा अर्चना

मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र रामनगर स्थित जैन मंदिर गए। इसके बाद गुलरिया उपराला स्थित भगवान शिव के मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की और चांदी का छत्र चढ़ाया। उनके साथ कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह, सांसद धर्मेंद्र कश्यप, ब्लाक प्रमुख विजेता ठाकुर, यशवंत सिंह कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, आईजी डॉ राकेश सिंह, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एडीएम दिनेश, एसडीएम गोविंद मौर्य, पूर्व विधायक राजेश मिश्रा पप्पू भरतौल समेत कई अधिकारी उपस्थित थे।