23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाल मजदूरी के खिलाफ सड़कों पर उतरे बच्चे और अफसर, बचपन बचाओ का पैगाम लेकर निकली रैली, डीएम ने दिखाई हरी झंडी

अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस पर गुरुवार को शहर में श्रम विभाग, चाइल्ड लाइन, बाल कल्याण समिति, स्वयंसेवी संस्थाओं और श्रमिक प्रतिनिधियों ने मिलकर रैली निकाली। रैली के जरिए लोगों को बाल मजदूरी के खिलाफ जागरूक किया गया। कलेक्ट्रेट से शुरू हुई यह रैली सिविल लाइंस होते हुए नेहरू युवा केंद्र तक पहुंची।

less than 1 minute read
Google source verification

रैली को हरी झंडी दिखाते डीएम और नगर आयुक्त (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस पर गुरुवार को शहर में श्रम विभाग, चाइल्ड लाइन, बाल कल्याण समिति, स्वयंसेवी संस्थाओं और श्रमिक प्रतिनिधियों ने मिलकर रैली निकाली। रैली के जरिए लोगों को बाल मजदूरी के खिलाफ जागरूक किया गया। कलेक्ट्रेट से शुरू हुई यह रैली सिविल लाइंस होते हुए नेहरू युवा केंद्र तक पहुंची।

बाल मजदूरी मिटाना है, देश को आगे बढ़ाना है के गूंजे नारे

जिलाधिकारी अविनाश सिंह, नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य और उप श्रमायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में शामिल बच्चों और अधिकारियों ने हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर जोरदार नारे लगाए। बाल मजदूरी मिटाना है, देश को आगे बढ़ाना है, शिक्षा को हां कहो, बाल मजदूरी को ना कहो, बचपन बचाओ, बाल श्रम हटाओ। रैली में सबसे आगे स्कूली बच्चे चल रहे थे, जिनके हाथों में बाल श्रम विरोधी संदेशों वाले पोस्टर थे। वहीं, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने व्यापारियों और दुकानदारों से अपील की कि वे किसी भी हालत में बच्चों से मजदूरी न कराएं।

बरेली को बाल श्रम मुक्त बनाना प्राथमिकता

नेहरू युवा केंद्र पर रैली के समापन के दौरान उप श्रमायुक्त ने कहा कि बरेली को बाल श्रम मुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है। इसके लिए सबको साथ आना होगा। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे बाल मजदूरी की सूचना तुरंत संबंधित विभाग को दें। रैली में श्रम विभाग के सहायक श्रमायुक्त बाल गोविंद, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, एएसटीयू टीम, चाइल्ड लाइन के अधिकारी, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता सुधा वाला अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग