16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अटल आवासीय विद्यालय में पढ़ने के लिए बरेली से रवाना हुए बच्चे, मंडलायुक्त ने दिखाई हरी झंडी

बरेली। मंडल के 80 बच्चों को बरेली से रविवार को रवाना कर दिया गया। बच्चे अटल आवासीय विद्यालय में पढ़ाई करेंगे। वहीं उनके रहने और खाने का इंतजाम किया गया है। कमिश्नगर सौम्या अग्रवाल ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

less than 1 minute read
Google source verification
bacche3.jpg

कमिश्नर ने बच्चों के साथ ली सेल्फी

अटल आवासीय विद्यालय में पढ़ने के लिए कक्षा छह में बरेली मंडल के 80 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है। इसमें बरेली से 51, बदायूं से 13, पीलीभीत से नौ और शाहजहांपुर से सात छात्र-छात्राएं शामिल है। अटल आवासीय विद्यालय लखनऊ भेजने के लिए मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने बस को आयुक्त कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व मंडलायुक्त ने अमर शहीद स्तम्भ में बच्चों के साथ अमर शहीदों पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया और फोटो भी खिचाए।

चयनित बच्चों को उपहार में दी पेसिंल, चॉकलेट

चयनित बच्चों को उपहार में पेसिंल, बॉक्स व चॉकलेट दी गई। मंडलायुक्त ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मन लगाकर शिक्षा को ग्रहण करना है। उन्होंने उप श्रम आयुक्त को निर्देश दिए कि चयनित बच्चों को अटल आवासीय विद्यालय लखनऊ को पूर्ण व्यवस्था और सुरक्षा के साथ पहुंचाया जाए। उनके लिए खान-पान की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस अवसर पर उप श्रमायुक्त डॉ. दिव्य प्रताप सिंह और बच्चों के परिजन मौजूद रहे।

अटल आवासीय विद्यालय में ये है सुविधाएं

अटल आवासीय विद्यालय में निःशुल्क शिक्षा, बालक व बालिकाओं के लिए अलग-अलग छात्रावास, निःशुल्क गुणवत्तापरक शिक्षा, भोजन व आवास की व्यवस्था, बालक एवं बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए स्पोर्टस व खेलों का प्रमोशन, हरियाली से परिपूर्ण विद्यालय कैम्पस और सुरक्षा के विशेष प्रबन्ध आदि व्यवस्थाएं हैं।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग