15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अटल आवासीय विद्यालय लखनऊ में पढ़ेंगे बरेली मंडल के बच्चे, खर्च उठाएगी योगी सरकार

बरेली। कोरोना काल में निराश्रित बच्चे और श्रमिकों के बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रबंधन के लिए योगी सरकार अभिभावक बनकर सामने आई है। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत तीन वर्ष पुराने पंजीकृत श्रमिकों के बच्चे, कोविड काल में निराश्रित बच्चे और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में पंजीकृत छात्र-छात्रा बोर्डिंग स्कूल में पढ़ेंगे। उनकी शिक्षा का खर्चा योगी सरकार उठा रही है।

2 min read
Google source verification
bacche.jpg

बरेली मंडल के 80 बच्चों को अटल आवासीय विद्यालय से संबद्ध किया गया

बरेली मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने बताया कि योगी सरकार इन बच्चों के लिए निशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ ही स्पोर्ट्स ग्राउंड, एक्स्ट्रा केरिकुलर एक्टिविटी, साइंस, कंप्यूटर लैब और स्मार्ट क्लासेस की भी व्यवस्था की गई है। वर्तमान शैक्षिक सत्र में कक्षा 6 में बच्चों का एडमिशन किया गया है। मंडलायुक्त ने बताया कि बरेली के अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण अभी अधूरा है। इस वजह से बरेली मंडल के 80 बच्चों को लखनऊ के अटल आवासीय विद्यालय से संबद्ध किया गया है। वर्तमान शैक्षिक सत्र में वह लखनऊ में पढ़ेंगे। बरेली में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण पूरा होने पर उन्हें बरेली में शिफ्ट किया जाएगा। सीबीएसई पैटर्न पर इंग्लिश और हिंदी माध्यम से अटल आवासीय विद्यालय में पढ़ाई होगी। इंटरमीडिएट तक बच्चों को बोर्डिंग स्कूल की सुविधा मिलेगी।

वंचित बच्चों को योगी सरकार दे रही शिक्षा का वरदान

अटल आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य मीर सलमान हुसैन ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप 80 छात्र और छात्राओं का चयन किया गया है। 11 सितंबर से अटल आवासीय विद्यालय में एकेडमिक सेशन की शुरुआत होगी। सभी अनुभवी शिक्षक छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन कर शिक्षा प्रदान करेंगे। विद्यालय का पाठ्यक्रम सीबीएसई बोर्ड पर आधारित है। अटल आवासीय विद्यालय में कक्षाएं स्मार्ट क्लास, सीसीटीवी, सोलर पैनल, आरो का स्वच्छ पेयजल, स्पोर्ट्स एक्टिविटीज, यूनिफॉर्म, स्टडी के लिए नोटबुक, बुक्स भजन सभी सामग्री छात्र और छात्राओं के लिए निशुल्क है। विद्यार्थियों को शिक्षा देने के साथ ही। उनके व्यक्तित्व निर्माण की ओर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा। अटल आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के मध्य प्रतियोगी परीक्षाएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद विवाद प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता योग क्रियाएं नियमित रूप से करने की व्यवस्था की गई है। विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों का रहन-सहन शिक्षा का स्तर पहले से बेहतर होगा। इससे उनका मानसिक शारीरिक और बौद्धिक विकास होगा। कोशिश कर रहे हैं कि बरेली के अटल आवासीय विद्यालय में जल्द ही सभी सुविधाएं पूरी हो जाएं। इससे बच्चों को यहां शिफ्ट किया जा सके।

71.22 करोड़ से बनकर तैयार हुआ अटल आवासीय विद्यालय

बरेली के नवाबगंज में 71. 22 करोड़ से अटल आवासीय विद्यालय बनकर तैयार हुआ है। विद्यालय में बच्चों को सभी प्रकार की सुविधा दी जा रही हैं। अटल आवासीय विद्यालय में अध्यनरत छात्र ध्रुव शर्मा ने बताया कि स्कूल में अच्छा लग रहा है। यहां का वातावरण बहुत अच्छा है। इतने बड़े विद्यालय में पढ़ने का मौका मिला है। यहां की पढ़ाई और शिक्षकों के मार्गदर्शन में मेरा भविष्य उज्जवल बनेगा। दूसरे छात्र प्रियांशु गंगवार ने बताया कि जब मेरा चयन अटल आवासीय विद्यालय में हुआ। मुझे बहुत अच्छा लगा। इतने बड़े विद्यालय में पढ़ाने के लिए मेरे घर वालों के पास पैसे नहीं थे। लेकिन अब मुझे इस विद्यालय में पढ़ने का मौका मिला है। छात्रावास में मैं अपने क्लासमेट के साथ खूब मन लगाकर पढ़ूंगा। मैं पढ़ लिखकर अफसर बनना चाहता हूं।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग