20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीआईएससीई परिणाम 2025: बरेली की बेटियों ने लहराया परचम, रिद्धिशा और इप्शिता बनीं टॉपर

दसवीं में 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली रिद्धिशा मुखर्जी के माता-पिता डॉक्टर हैं, लेकिन वह इंजीनियर बनना चाहती है। रिद्धिशा ने कहा कि वह आईआईटी करना चाहती हैं। इसके लिए कोचिंग कर रही हैं। वहीं 12वीं की टॉपर इप्शिता ग्रोवर ने ह्यूमैनिटीज टॉप किया है। उन्होंने कहा कि वह बहुत खुश हैं। वह सिविल सेवा में जाना चाहती हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। सीआईएससीई ने बुधवार को आईएससी (12वीं) और आईसीएसई (10वीं) का परिणाम जारी कर दिया। बरेली में 10वीं में रिद्धिशा मुखर्जी ने 98.8 व 12वीं में इप्शिता ग्रोवर ने 98.50 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। दोनों ही मेधावी हार्टमैन कॉलेज के विद्यार्थी हैं। बरेली जोन में 12वीं के टॉप टेन में बरेली का दबदबा रहा है। जिले के सात विद्यार्थियों ने जगह बनाई है।

दसवीं में 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाली रिद्धिशा मुखर्जी के माता-पिता डॉक्टर हैं, लेकिन वह इंजीनियर बनना चाहती है। रिद्धिशा ने कहा कि वह आईआईटी करना चाहती हैं। इसके लिए कोचिंग कर रही हैं। वहीं 12वीं की टॉपर इप्शिता ग्रोवर ने ह्यूमैनिटीज टॉप किया है। उन्होंने कहा कि वह बहुत खुश हैं। वह सिविल सेवा में जाना चाहती हैं।

बरेली जोन के टॉप टेन मेधावी

इप्शिता ग्रोवर 98.50 प्रतिशत अंक, हार्टमैन कॉलेज, बरेली
अन्वेषा चौधरी 96.75 प्रतिशत अंक, डी पॉल स्कूल, बदायू
फातिमा बतुल 96.00 प्रतिशत अंक, जीपीएम कॉलेज बरेली
काव्या अग्रवाल 95.75 प्रतिशत अंक, सेंट मारिया गोरेट्टी इंटर कॉलेज बरेली
अभय प्रताप सिंह 95.50 प्रतिशत अंक, क्रिएथिक्स पब्लिक स्कूल बरेली
शिवम गंगवार 94.70 प्रतिशत अंक, असीसी कॉन्वेंट स्कूल, बहेड़ी
दृष्टि सक्सेना 93.50 प्रतिशत अंक, हॉली फैमिली आंवला
अर्पिता दीक्षित 90.75 प्रतिशत अंक, हॉली एंजेल स्कूल, शाहजहांपुर
निहारिका अरोरा 88.00 प्रतिशत अंक, सेंट जेवियर स्कूल बरेली
भाव्या बंसल 88.00 प्रतिशत अंक, जॉन नेव स्कूल शाहजहांपुर


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग