
मीरगंज के ओमकार कातिब बने बसपा के नए जिलाध्यक्ष
मीरगंज के रहने वाले ओमकार कातिब को बसपा का नया जिला अध्यक्ष बनाया गया है। बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के निर्देश पर जिलाध्यक्ष रहे बसपा जयपाल सिंह को हटा दिया गया है। ओमकार कातिब का पार्टी का नया जिला अध्यक्ष बनाया गया है। रविवार को पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
मुनकाद अली को मिली दोबारा बरेली की कमान
पिछले दिनों मुनकाद अली को बसपा में पश्चिमांचल का प्रभारी बनाया गया था। इसके बाद अब दोबारा से उन्हें बरेली आगरा और अलीगढ़ मंडल का प्रभारी बनाया गया है। मुनकाद अली जल्द ही बरेली का दौरा करेंगे। इसको लेकर भी तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं अब बसपा जिलाध्यक्ष ओमकार ने अपनी नई कमेटी को लेकर भी तैयारी शुरू हो गई है। बसपा की नई कमेटी में जिले के कौन-कौन चेहरे होंगे। इसको लेकर कार्यकर्ताओं ने लामबंदी तेज कर दी है।
Published on:
30 Jul 2023 08:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
