
सिरौली के गांव बेलबोझी का मामला
सिरौली थाना क्षेत्र के बेलबोझी निवासी राहुल (12) पुत्र रामदास श्रीवास्तव हरदासपुर जूनियर हाईस्कूल में छठीं कक्षा का छात्र था। शुक्रवार शाम वह बकरी चराने अरिल नदी के पास गया था। गांव के बच्चे नदी में नहा रहे थे यह देख उसने भी नदी में छलांग लगा दी। वह नहाते समय गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। यह देख अन्य बच्चों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। ग्रामीण जब तक मौके पर पहुंची राहुल डूब चुका था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। चार घंटे की मशक्कत के बाद पुल से करीब 100 मीटर दूर शव बरामद किया जा सका। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कई साल पहले बड़े भाई की सांप के काटने से हुई थी मौत
मृतक के पिता ने बताया कि उनके बेटे गौतम को कई साल पहले सांप ने काट लिया था। उसकी मौत हो गई। अब दूसरे बेटे की डूबने से मौत हो गई। उनके पास इस समय तीन बच्चे है।
Published on:
26 Aug 2023 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
