21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम ने जनता को समर्पित किया महादेव पुल और आदिनाथ चौक, बोले विरासत-विकास का अद्भुत संगम बन रहा बरेली

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 328.43 करोड़ की 64 परियोजनाएं जनता को समर्पित कर जनप्रतिनिधियों का ह्दय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बरेली पहले जाना जाता था अपने झुमकों के लिए, लेकिन अब फ्लाईओवर और आईटी पार्क के लिए बरेली जाना जाएगा। बरेली की एक नई पहचान बन रही है। परियोजओं में 111 करोड़ से निर्मित महादेव पुल, सीबीगंज में आईटी पार्क का शिलान्यास, 44 करोड़ से नाथ कॉरिडोर की 11 सड़कों, 18 करोड़ से निर्माणाधीन साफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क और आदिनाथ चौक जनता को समर्पित किया।

2 min read
Google source verification
fgrtdhju.jpeg

बिना किसी भेदभाव के 56 लाख गरीबों के मकान बनाये

मुख्यमंत्री बुधवार को बरेली कॉलेज ग्राउंड पहुंचे। उन्होंने बरेली के उद्यमियों और व्यापारियों का भी अभिनंदन किया कि उन्होंने पुल को बनाने में पूरा सहयोग किया। बरेली पहले जाना जाता था अपने झुमकों के लिए, लेकिन अब फ्लाईओवर और आईटी पार्क के लिए बरेली जाना जाएगा। बरेली की एक नई पहचान बन रही है। बरेली अब प्रधानमंत्री के विजन विरासत और विकास का अदभुत संगम बन रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश बदल चुका है, हम भी कह सकते है हम एक विकसित भारत के नागरिक है। भारत में 10 साल के अंदर जो मूलभूत सफलता प्राप्त की है। पूरी दुनिया भारत की तरफ आशा भरी निगाह से देख रही है। देश में कही भी कोई संकट आता है तो लोग भारत की तरफ आशा भरी निगाह से देखते हैं। डबल इंजन की सरकार में पिछले सात साल में बिना किसी भेदभाव के 56 लाख गरीबों के मकान बन गए हैं, तीन करोड़ गरीबों के शौचालय बन गए, 10 करोड़ गरीबों के लिए आयुष्मान कार्ड बन गए। 15 करोड़ लोगों को हर माह मुफ्त में राशन मिल रहा है।

44649 करोड़ का निवेश होगा बरेली में

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी निवेशकों के लिए सुरक्षा की दृष्टि से सबसे उपयुक्त स्थान है। पिछले दिनों लखनऊ में हुई जीबीसी में 10.5 लाख करोड़ के निवेश यूपी में आये हैं। इससे 35 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। यूपी नहीं देश भर के युवाओं को यूपी रोजगार देगा। देश का नौ जवान भी यूपी में नौकरी की तलाश में आएगा। यूपी ने अपनी रफ्तार को बढ़ाया। बरेली में 634 उद्यमियों ने एमओयू साइन किया है। वह 44649 करोड़ का निवेश करेंगे। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में अब तक 275 एमओयू साइन हो चुके हैं। इसके अंतर्गत 31351 करोड़ का निवेश होगा। इस दौरान पीडब्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद, वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. अरुण कुमार, क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य, सांसद संतोष गंगवार, सांसद धर्मेंद्र कश्यप, मेयर उमेश गौतम, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक राघवेंद्र शर्मा, विधायक संजीव अग्रवाल, विधायक एमपी आर्या, विधायक डा. श्याम बिहारी लाल, विधायक डा. डीसी वर्मा, बरेली जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, आंवला जिलाध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना समेत कई जनप्रतिनिधि, एडीजी, कमिश्नर, डीएम, आईजी और एसएसपी उपस्थित थे।