
CM Yogi Adityanath Death Threat: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी युवक ने सीएम योगी को मारने की धमकी फेसबुक पर दी है। साथ ही, उसने लिखा- हिंदुओं यह जो तुम्हारा महाकुंभ आ रहा है, हम मुसलमान चैलेंज करते हैं कि नहीं होने देंगे। यह धमकियां मैजान रजा नाम की आईडी से दी गई है। सनातन धर्म, भगवान राम पर की गई अभद्र टिप्पणी और मुख्यमंत्री योगी का सिर कलम करने की धमकी से हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी मैजान रजा उत्तर प्रदेश के बरेली से ताल्लुक रखता है। उसने बरेली के GRM स्कूल से पढ़ाई की है। बरेली के विहिप नेता पंडित केके शंखधार ने 10 जनवरी को आरोपी की फेसबुक पर पोस्ट पर धमकी भरे मैसेज को देखा। इसके साथ ही, उन्होंने इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर किया और ADG बरेली, यूपी पुलिस को टैग किया।
पोस्ट वायरल होने के बाद पुलिस और खुफिया विभाग की टीम अलर्ट मोड में आ गई। शुक्रवार देर रात बरेली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। बरेली पुलिस ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “थाना प्रेमनगर, बरेली पर प्रकरण के संबंध में अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रेत्तर कार्यवाही की जा रही है।”
1. जगह-जगह मिल रहे मंदिरों पर उसने चैलेंज किया। लड़कियों से रेप की धमकी भी दी।
2. योगी आदित्यनाथ को चैलेंज किया। धमकी देते हुए इंशा अल्लाह लिखा।
3. महाकुंभ को लेकर धमकी भरा पोस्ट किया। लिखा- हिंदुओं यह जो तुम्हारा महाकुंभ आ रहा है हम मुसलमान इसे चलने नहीं देंगे।
4. 2025 राम मंदिर का आखिरी साल होगा।
5. अभी तो हर्टमैन रामलीला (बरेली) में तुम्हें मारा है, आने वाले टाइम में लड़कियों को भी उठाएंगे।
नवंबर 2024: सोशल मीडिया पर लिखा- योगी ने इस्तीफा नहीं दिया तो बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे।
मार्च 2024: सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी मिली।
जनवरी 2024: आतंकी पन्नू ने वाइस मैसेज के द्वारा सीएम योगी को जान से मारने की धमकी दी।
अप्रैल 2022: वॉट्सऐप पर बम से उड़ाने की धमकी मिली।
अप्रैल 2021: डायल 112 के वाट्सएप नंबर पर 5 दिन में सीएम योगी को जान से मारने की धमकी।
दिसंबर 2020: डायल 112 के वाट्सएप नंबर पर सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई।
नवंबर 2020: डायल 112 के वॉट्सऐप पर योगी को जान से मारने की धमकी का मैसेज आया।
जुलाई 2020: डायल 112 पर योगी को जान से मारने की धमकी आई।
Updated on:
11 Jan 2025 11:25 am
Published on:
11 Jan 2025 10:06 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
