
फतेहगंज पश्चिमी से लौटते वक्त हुआ सड़क हादसा
पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद भोजीपुरा के जालिम नगला निवासी राजेश ने बताया कि गांव निवासी उनके चाचा रामपाल (52) पूर्व प्रधान रह चुके है। वर्तमान में वह ठेकेदारी करते थे। सरकारी कांट्रैक्ट लेते थे। उनके साथ शाही के गांव आमोर गांव निवासी सोनू शर्मा पुत्र शिव नारायण शर्मा काम करता था। वह फतेहगंज पश्चिमी कस्बा में कन्फेक्शनरी का निर्माण कार्य करा रहे थे। इसी सिलसिले में वह साइट से मंगलवार रात नौ बजे लौट रहे थे।
सोनू की मौके पर मौत, रामपाल को डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
रापुर हाइवे स्थित अगास मोड़ के पास तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में सोनू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रामपाल बेहद गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक कार छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रामपाल को अस्पताल के लिए भेजा लेकिन डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही दोनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। रामपाल की पत्नी रामवती का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका एक बेटा और बेटी है। वहीं मृतक सोनू के दो बच्चे हैं।
Published on:
20 Mar 2024 01:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
