27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली-दिल्ली नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार और बाइक की भिड़ंत, पूर्व प्रधान समेत दो की मौत, जानें वजह

बरेली-दिल्ली नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कार और बाइक की भिड़ंत, पूर्व प्रधान समेत दो की मौत, जानें वजहबरेली। बरेली-दिल्ली नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में पूर्व प्रधान और ठेकेदार समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
htt.jpeg

फतेहगंज पश्चिमी से लौटते वक्त हुआ सड़क हादसा

पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद भोजीपुरा के जालिम नगला निवासी राजेश ने बताया कि गांव निवासी उनके चाचा रामपाल (52) पूर्व प्रधान रह चुके है। वर्तमान में वह ठेकेदारी करते थे। सरकारी कांट्रैक्ट लेते थे। उनके साथ शाही के गांव आमोर गांव निवासी सोनू शर्मा पुत्र शिव नारायण शर्मा काम करता था। वह फतेहगंज पश्चिमी कस्बा में कन्फेक्शनरी का निर्माण कार्य करा रहे थे। इसी सिलसिले में वह साइट से मंगलवार रात नौ बजे लौट रहे थे।

सोनू की मौके पर मौत, रामपाल को डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

रापुर हाइवे स्थित अगास मोड़ के पास तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में सोनू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रामपाल बेहद गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक कार छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने रामपाल को अस्पताल के लिए भेजा लेकिन डॉक्टरों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही दोनों परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। रामपाल की पत्नी रामवती का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका एक बेटा और बेटी है। वहीं मृतक सोनू के दो बच्चे हैं।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग