26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bareilly News: सेनेटरी पैड घोटाले की जांच के लिए गठित हुई कमेटी, तीन दिन में सौंपनी होगी रिपोर्ट

Bareilly News: बरेली सीएमओ ने सेनेटरी पैड घोटाले की जांच के लिए एक टीम का गठन कर दिया है। यह कमेटी 3 दिन में जांच की रिपोर्ट सौपेंगी।

2 min read
Google source verification

बरेली

image

Anand Shukla

Apr 01, 2023

santery_pad.jpg

बरेली जिले से सेनेटरी पैड घोटाले की खबर सामने आई है। जैसे ही सेनेटरी पैड घोटाले की खबर सामने आई। मामला तूल पकड़ता देख सीएमओ ने जांच करने के लिए एक कमेटी गठित कर दी है। एसीएमओ डा. भानू प्रकाश के साथ ही जांच की जिम्मेदारी डीटीओ को भी दी है। कमेटी तीन दिन में जांच की रिपोर्ट सीएमओ को सौंपेगी।

शुक्रवार को सीएमओ ने इस मामले को संज्ञान में लिया। उन्होंने अधिकारियों के साथ मीटिंग की। इसके बाद सेनेटरी पैड घोटाले की जांच के लिए कमेटी गठित की गई। जांच की रिपोर्ट आने के बाद सीएमओ आगे की कारवाई करेंगे।

यह भी पढ़ें: Atiq Ahmed: मुख्तार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से सजा हो सकती है तो अतीक को क्यों नहीं? आइए जानते हैं?

पूरा मामला क्या है?

बता दें, वर्ष 2020-21 में करीब 23 लाख रुपये के करीब 5.80 लाख सेनेटरी पैड पैकेट खरीदे गए। इन्हें जिले के सभी 15 ब्लाक में बांटना था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण वह नहीं बंट पाए। वर्ष 2022 में पुराने बजट से खरीदे गए सेनेटरी पैड ही बांटे गए। मगर ब्लाकों पर केवल 1.49 लाख सेनेटरी पैड के पैकेट ही भेजे गए, जबकि खरीद 5.80 लाख सेनेटरी पैड के पैकेट की हुई। लगभग 4.31 लाख सेनेटरी पैड गायब हो गए।

अधिकारी पल- पल के ले रहे अपडेट

आशंका है कि सेनेटरी पैड घोटाले में कई बड़े अधिकारी नप सकते हैं। इस जांच के घेरे में ट्रांसफर हो चुके अधिकारी भी आ सकते हैं। जांच कमेटी बनने के बाद दूसरे जिले के अधिकारी बरेली के अधिकारी से पल पल की अपडेट ले रहे हैं।

वहीं सेनेटरी पैड घोटाले की जांच सीएमओ ने जिन एसीएमओ को दी है। उनके ऊपर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। दरअसल उन्हें पहले भी कई जांचे सौंपी गई हैं। मगर उनकी कोई भी जांच समय से पूरी नहीं हुई। कुछ जांचे तो अभी तक चल ही रही हैं। बीते दिनों हुए फाइलेरिया दवाओं के फेंकने की जांच भी इन्हीं एसीएमओ को दी गई थी। मगर वह अभी तक पूरी नहीं हुई। यही रिकॉर्ड देखकर लोग एसीएमओ पर सवाल खड़ा कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Aligarh News: पत्नी पति से बोली- धर्म बदलो, तभी साथ रहूंगी, नहीं तो कर दूंगी खत्म

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग