24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गरीबों को परेशान कर रहे हैं नए मेयर: कांग्रेस

कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि भाजपा के मेयर गरीबों को परेशान कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

बरेली

image

Amit Sharma

Dec 22, 2017

 BJP, Bhartiya Janta Party

बरेली। महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में गुरुवार को महानगर अध्यक्ष चौधरी असलम मियां के नेतृत्व में कांग्रेस के वार्ड प्रत्याशियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई। बैठक में कांग्रेस के नेताओं और वार्ड प्रत्याशियों ने नवनिर्वाचित नगर प्रमुख के कार्याें की निंदा की कहा कि अतिक्रमण और पॉलीथिन विरोधी अभियान के नाम पर सिर्फ गरीबों को ही परेशान किया जा रहा है।


अभियान में सिर्फ गरीब निशाना

बैठक में कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा के नवनिर्वाचित मेयर पर निशाना साधते हुए कहा कि अतिक्रमण के नाम पर गरीब, मज़लूमों, ठेले-खोखों, फड़ वालों को उजाड़ कर उनकी रोज़ी-रोटी छीनने का कार्य किया जा रहा है। वहीं पूंजीपतियों द्वारा बडे़-बड़े आलीशान आशियाने, व्यवसायिक स्थलों पर किये जा रहे अतिक्रमण नगर प्रमुख एवं नगर निगम प्रशासन को दिखाई नहीं दे रहे हैं। इतना ही नहीं पाॅलीथिन बन्द कराने के नाम पर भी गरीब, मज़लूमों से पाॅलीथीन जब्त की जा रही हैं और बड़े-बड़े शो-रूम में धड़ल्ले से खुलेआम पाॅलीथिन का उपयोग किया जा रहा है और बरेली सहित पूरे देश में पाॅलीथिन बनाने की फैक्ट्रियों पर कोई रोक नहीं है। उनके उत्पाद को खुली छूट देकर बढ़ावा दिया जा रहा है। भाजपा को जिताने वाली जनता एवं मतदाताओं की पीठ पर जीतने के तुरन्त बाद ही कुठाराघात करना शुरू कर दिया और भाजपा की केन्द्र सरकार की तर्ज पर ही नगर निगम सरकार भी पूंजीपतियों की दासी बनने की ओर चल पड़ी है।


कांग्रेस की ओर लोग आकर्षित

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष असलम मियां ने कहा कि गुजरात के चुनाव ने यह साबित कर दिया है कि देश की जनता कांग्रेस की ओर आकर्षित है और भारतीय जनता पार्टी के जनविरोधी कार्याें से अवगत हो चुकी है, इसलिए देश व जन हित में 2019 में कांग्रेस को जिताने के लिए सभी लोगों का आह्वान किया कि हम सब लोग दृढ़ संकल्पित होकर 2019 में राहुल गांधी को देश की सत्ता सौंपने का कार्य करेंगे।


2019 में कांग्रेस करेगी राज

इस अवसर पर प्रेम प्रकाश अग्रवाल, नवाब मुजाहिद हसन खां ने कहा कि झूठ और जुमलेबाजी की बुनियाद पर बनी सरकार अपने ही कर्माें से धराशायी हो जायेगी। 2 जी स्पैक्ट्रम घोटाले में अदालत ने सभी को आरोप मुक्त करके यह साबित कर दिया है कि भाजपा और आरएसएस के लोग केवल और केवल आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति करके जनता को गुमराह कर सत्ता हथियाना जानते हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामदेव पाण्डेय ने कहा कि अब देश में साम्प्रदायिकता के नाम पर राजनीति नहीं करने देंगे और जो देश के विकास, युवाओं, बेरोज़गारों व सभी जाति धर्म के लोगों को साथ लेकर चलेगा वही देश में राज करेगा। इसलिए यह निश्चित है कि 2019 में कांग्रेस ही देश में राज करेगी।


ये रहे मौजूद

इस अवसर पर सभासद शाहजहां बेगम, मो हारिस, नरेन्द्र मोहन सक्सेना, आज़ाद हुसैन, मो फैसलउद्दीन खान, विजय मौर्या, अवनीश बख्शी, शकुन्तला जौहरी, तसलीम रज़ा, जफरूद्दीन ‘जप्पू’, अनीस सक़लैनी, सनी मिर्ज़ा, मुन्ना कुरैशी, हसनैन अंसारी, प्रदीप अग्रवाल, नवीन सिंह वर्मा, दिनेश दद्दा एड, माधुरी कश्यप, आज़म खां, बिलाल कुरैशी, आबिद यार खां, राजकुमार गिहार, चांद मियां, हसन रज़ा खां, शिरोज़ कुरैशी समेत तमाम नेता और वार्ड प्रत्याशी उपस्थित रहे।