
कोरोना वायरस: सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने दी एक करोड़ की निधि और एक माह का वेतन
बरेली। कोरोना वायरस की दहशत इस समय पूरी दुनिया में देखने को मिल रही है। देश में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉक डाउन घोषित किया गया है। इस संकट की घड़ी में तमाम लोग मदद को भी आगे आ रहे हैं। आंवला लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए अपनी सांसद निधि से एक करोड़ देने का एलान किया है साथ ही धर्मेंद्र कश्यप ने अपना एक माह का वेतन भी प्रधानमंत्री राहत कोष में देने का फैसला लिया है।
सांसद धर्मेन्द्र कश्यप ने कहा कि इस समय देश के सभी संसाधनों का उपयोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में होना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपने अपने घरों में रहने की अपील भी की है उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को हराने के लिए भीड़ से बचना होगा। उन्होनें कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति है इसके बावजूद लोग इस माहमारी को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
Published on:
31 Mar 2020 05:23 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
