
दुकानदारों का अतिक्रमण पुल निर्माण में बन रहा है बाधा
कोतवाली से कोहाड़ापीर तक निरीक्षण किया
गुरुवार को नगर निगम की टीम ने कोतवाली से लेकर कोहाड़ापीर तक व्यापारियों को खुद ही दो दिन के अंदर अपने साइन बोर्ड हटाने की चेतावनी दी थी। चुनाव निपटते ही शपथ ग्रहण से एक दिन पहले एक बार फिर नगर निगम और स्मार्ट सिटी की टीम ने प्रवर्तन दल के साथ कोतवाली से लेकर कोहाड़ापीर का निरीक्षण किया। नगर निगम की टीम ने व्यापारियों को खुद ही अपना अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। स्मार्ट सिटी की टीम की ओर से कहा गया कि अगर दो दिन में अतिक्रमण नहीं हटाया तो नगर निगम की टीम प्रवर्तन दल के साथ जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगी।
लोकसभा चुनाव से पहले निर्माण पूरा करने का लक्ष्य
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के एई रोहित ने बताया कि व्यापारियों को चेतावनी दी गई है। अगर वह दो दिन में अपना अतिक्रमण को नहीं हटाते हैं तो नगर निगम पुल निर्माण में बाधा बनने वाले अतिक्रमण को सख्ती से हटाएगी। ताकि पुल निर्माण का कार्य सुचारू रूप से चले। नगर निगम की टीम की ओर से बताया गया कि लोकसभा चुनाव से पहले हर हाल में ओवरब्रिज निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है।
Published on:
26 May 2023 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
