26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुतुबखाना में दुकानदारों को चेतावनी देकर लौटी निगम की टीम

बरेली। कुतुबखाना पुल निर्माण कार्य तेजी पर चल रहा है। मगर, पुल निर्माण के काम में व्यापारियों का अतिक्रमण बाधा बना हुआ है। व्यापारियों ने अपनी दुकान के आगे चार-चार फीट तक के साइन बोर्ड लगाए हुए हैं। इससे ओवरब्रिज निर्माण में बाधा उत्पन्न हो रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
nigam.jpg

दुकानदारों का अतिक्रमण पुल निर्माण में बन रहा है बाधा
कोतवाली से कोहाड़ापीर तक निरीक्षण किया

गुरुवार को नगर निगम की टीम ने कोतवाली से लेकर कोहाड़ापीर तक व्यापारियों को खुद ही दो दिन के अंदर अपने साइन बोर्ड हटाने की चेतावनी दी थी। चुनाव निपटते ही शपथ ग्रहण से एक दिन पहले एक बार फिर नगर निगम और स्मार्ट सिटी की टीम ने प्रवर्तन दल के साथ कोतवाली से लेकर कोहाड़ापीर का निरीक्षण किया। नगर निगम की टीम ने व्यापारियों को खुद ही अपना अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी। स्मार्ट सिटी की टीम की ओर से कहा गया कि अगर दो दिन में अतिक्रमण नहीं हटाया तो नगर निगम की टीम प्रवर्तन दल के साथ जेसीबी से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगी।

लोकसभा चुनाव से पहले निर्माण पूरा करने का लक्ष्य

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के एई रोहित ने बताया कि व्यापारियों को चेतावनी दी गई है। अगर वह दो दिन में अपना अतिक्रमण को नहीं हटाते हैं तो नगर निगम पुल निर्माण में बाधा बनने वाले अतिक्रमण को सख्ती से हटाएगी। ताकि पुल निर्माण का कार्य सुचारू रूप से चले। नगर निगम की टीम की ओर से बताया गया कि लोकसभा चुनाव से पहले हर हाल में ओवरब्रिज निर्माण पूरा करने का लक्ष्य है।