
प्यार करने वालों को तालिबानी सजा, खंबे से बांधकर लाठी-डंडों से पीटा
बरेली। मीरगंज में प्यार करने वालों को भीड़ ने तालीबानी सजा दे डाली। प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी को गाँव के लोगों ने पकड़ लिया और प्रेमी को खंबे से बाँध कर लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीटा गया। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने प्रेमिका को भी बुरी तरह से पीटा इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन तब तक प्रेमी की पिटाई करने वाले मौके से फरार हो गए। भीड़ की पिटाई से घायल हुए प्रेमी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
ये भी पढ़ें
प्रेमिका के घर गया था प्रेमी
मीरगंज के एक गाँव के रहने वाले लड़का लड़की एक दूसरे से प्यार करते है और दोनों गुरूवार को शादी करने वाले थे। शादी की बात के सिलसिले में प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था। जब इसकी भनक गाँव वालों को लगी तो गाँव के लोग मौके पर पहुंच गए। गाँव वालों ने घर का दरवाजा तोड़ कर दोनों को बाहर निकाला और दोनों की पिटाई कर दी। कुछ ग्रामीणों ने प्रेमी को खंबे से बाँध कर उसकी लाठी डण्डों से पिटाई की। प्रेमी रहम की भीख माँगता रहा लेकिन गाँव वालों को उस पर तरस नहीं आया। इस बीच किसी ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी को आजाद करा कर सीएचसी ले गए जहाँ पर हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें
प्रेमिका पहुंची अस्पताल
जिला अस्पताल में भर्ती प्रेमी की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रेमी की गंभीर हालत की सूचना जब प्रेमिका को मिली तो वो अपने प्रेमी को देखने जिला अस्पताल पहुंची। प्रेमिका ने बताया कि दोनों का सात माह से प्रेम संबंध चल रहा है और हम दोनों शादी करना चाहते है इसके लिए हम लोग बात करने के लिए मिले थे लेकिन गाँव वालों ने हम दोनों को पकड़ कर पिटाई कर दी। वही लड़के की मां का कहना है कि हम लोग दलित है इस लिए दूसरी बिरादरी वाले शादी नहीं होने देना चाहते है।
ये भी पढ़ें
मुकदमा हुआ दर्ज
वही इस मामले में पुलिस ने गाँव वालों पर आईपीसी की धारा 147, 323, 342, 504 और 506 एवं एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
ये भी पढ़ें
Published on:
28 Sept 2018 09:45 am
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
