13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा को रोकने के लिए सपा करने जा रही ये काम

समाजवादी पार्टी आयोजित करने जा रही है बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन

2 min read
Google source verification
samajwadi party

भाजपा को रोकने के लिए सपा करने जा रही ये काम

बरेली। समाजवादी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अब हर विधानसभा में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है। समाजवादी पार्टी का ये सम्मेलन 6 अक्टूबर को कैंट विधानसभा क्षेत्र में जबकि 9 अक्टूबर को शहर विधानसभा में होगा। सम्मेलन को लेकर गुरूवार को महानगर समाजवादी पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक समाजवादी पार्टी कार्यालय पर हुई। महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में शहर और कैंट विधानसभा के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता हेतू रणनीति बनाई गई साथ ही मतदाता पुनरीक्षण अभियान को लेकर दिशा निर्देश दिए गए।

ये भी पढ़ें

तीन तलाक के मुद्दे को भाजपा इस तरह बनाएगी चुनावी हथियार, नाजिया आलम को दी बड़ी जिम्मेदारी

बूथ पर जुटे कार्यकर्ता

बैठक में उपस्थित महानगर कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शुभलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है और साथ ही साथ भाजपा की साज़िशें भी शुरू हो गई हैं। भाजपा ने देश की गंगा जमुनी तहज़ीब पर हमेशा की तरह चोट करना शुरू कर दिया है। इनकी साज़िशों की बदौलत हिंदू मुस्लिम एकता में दरार आती जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को गुमराह करने का काम ये लोग बड़ी चालाकी के साथ कर रहे हैं जिसे समाजवादी के बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को पूरी मुस्तेदी के साथ नाकाम करना होगा और यह तभी संभव है जब हमारा कार्यकर्ता अपने बूथ पर जुटेगा।

ये भी पढ़ें

बिटिया@ work- ये बेटी नहीं है बेटों से कम, पिता का बनी सहारा

अहम हैं ये सम्मेलन

बैठक में महानगर अध्यक्ष कदीर अहमद ने कहा कि कैंट और शहर विधान सभा के ये बूथ सम्मेलन बहुत ही अहम हैं और इन सम्मेलनों को हमें हर कीमत पर सफल बनाना होगा। हमें हर कीमत पर इस लोकसभा चुनाव में सांप्रदायिक मंसूबे बिफल करने होंगे। हम सभी को पूरी ईमानदारी के साथ मतदाता पुनरीक्षण अभियान में भी जुटना होगा। हमें पैनी निगाह रखते हुए नए वोट बनवाने होंगे और अपने बनें हुए वोटो को बचाना भी होगा इसलिए सभी कार्यकर्ता अपने बूथों पर भी सक्रिय रहें और इन सम्मेलनों को भी सफल बनाऐं और साथ ही 7,14 और 28 अक्टूबर को मतदाता पुनरीक्षण अभियान में भी जुटें l बैठक का संचालन करते हुए महानगर महासचिव दीपक शर्मा ने कहा कि 6 अक्टूबर को सुबह 11 बजे ताज पैलैस शादी हाल में कैंट विधानसभा का बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन तथा 9 अक्टूबर को मैरिज इन शादी हाल में शहर का बूथ स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा l जिसमें प्रत्येक बूथ से हमारे कार्यकर्ता की नुमाइंदगी होना ज़रूरी है इसीलिए सभी अपने अपने बूथ के कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन में पहुँचे

ये भी पढ़ें

रिपोर्ट दर्ज होते ही सपा नेता की अकड़ निकल गई, बोले- हमसे बड़े वो राम और भोले के भक्त नहीं

ये रहे मौजूद

बैठक में ज़िला महासचिव प्रमोद बिष्ठ, महानगर उपाध्यक्ष दिनेश यादव, महानगर उपाध्यक्ष शमीम अहमद, सचिव राजीव यादव, सभासद एवं कैंट विधान सभा अध्यक्ष राजेश अग्रवाल,शहर विधान सभा अध्यक्ष मुकेश पांडे ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर मोहित सक्सेना, सचिव हसीब खान, फ़ैज़ मोहम्मद, अहमद खान टीटू, सभासद सलीम पटवारी, डालचंद बाल्मीकि,सभासद आशिक हुसैन आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें

भाजपा के लिए खास है 29 सितम्बर, पूरे उत्तर प्रदेश में होंगे कार्यक्रम