23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिवाइडर पर लगे पोल में उतरा करंट, यूपीएससी छात्र की मौत, ढाबे पर खाना खाने निकला था गौरव

नवाबगंज में सोमवार को हाईवे के डिवाइडर पर लगे विद्युत पोल में करंट उतरने से यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक नल मिस्त्री गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे राहगीरों ने लकड़ी के सहारे बचाकर अस्पताल पहुंचाया।

2 min read
Google source verification

मृतक गौरव गंगवार का फाइल फोटो। (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। नवाबगंज में सोमवार को हाईवे के डिवाइडर पर लगे विद्युत पोल में करंट उतरने से यूपीएससी की तैयारी कर रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में एक नल मिस्त्री गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे राहगीरों ने लकड़ी के सहारे बचाकर अस्पताल पहुंचाया।

नवाबगंज क्षेत्र के बाईपास मार्ग पर स्थित लेखपाल प्रशिक्षण केंद्र के सामने दोपहर करीब एक बजे हुआ। कल्याणपुर हिकमतअली गांव निवासी 21 वर्षीय गौरव गंगवार पुत्र छत्रपाल गंगवार सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहा था और नगर के एडवोकेट कॉलोनी में किराए पर रह रहा था। सोमवार को वह रोज की तरह ढाबे पर खाना खाने निकला था।

पोल से हाथ छूते ही चपेट में आया गौरव

स्थानीय लोगों के मुताबिक गौरव जैसे ही डिवाइडर के पास पहुंचा, उसका हाथ वहां लगे विद्युत पोल से छू गया, जो करंट से लैस था। तेज करंट की चपेट में आते ही वह मौके पर ही ढेर हो गया। वहीं, पोल से सटे खड़ा एक नल मिस्त्री भी करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए लकड़ी के सहारे मिस्त्री को पोल से अलग कर तत्काल अस्पताल पहुंचाया। इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

हादसे के वक्त पास में ही बैठे थे पिता

हृदयविदारक क्षण तब आया जब गौरव के पिता छत्रपाल गंगवार, जो हादसे के समय मात्र 50 मीटर दूरी पर एक दुकान पर बैठे थे, उन्हें सूचना मिली कि करंट लगने वाला युवक उनका बेटा था। शव देखकर वह वहीं बेसुध होकर गिर पड़े। गौरव की मौत से मां राधा देवी, भाई सुरेंद्र कुमार, बहन लवी व नीरज का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग की घोर लापरवाही को इस हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराया है। आरोप है कि विभाग की अनदेखी से पोल में करंट उतर आया, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ। पुलिस ने कहा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। विद्युत विभाग को सूचित कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।