23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डालमिया शुगर इंडस्ट्रीज के मालिक ने की 21 लाख की धोखाधड़ी, DGP के आदेश पर FIR दर्ज

डालमिया शुगर इंडस्ट्रीज के मालिक रमेश कुमार पर एक बड़े आर्थिक धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई डीजीपी के निर्देश पर की गई है। छिपीटोला, बरेली निवासी कारोबारी शब्बीर अली ने रमेश कुमार पर 45,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 37 लाख रुपये) लेकर चीनी न सप्लाई करने और अब तक 21 लाख रुपये न लौटाने का आरोप लगाया है।

less than 1 minute read
Google source verification

बरेली। डालमिया शुगर इंडस्ट्रीज के मालिक रमेश कुमार पर एक बड़े आर्थिक धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई डीजीपी के निर्देश पर की गई है।

छिपीटोला, बरेली निवासी कारोबारी शब्बीर अली ने रमेश कुमार पर 45,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 37 लाख रुपये) लेकर चीनी न सप्लाई करने और अब तक 21 लाख रुपये न लौटाने का आरोप लगाया है।

2023 में कंपनी के खाते से ट्रांसफर किए थे रुपये

शब्बीर अली का कहना है कि उन्होंने नवंबर 2023 में अपनी कंपनी के खाते से JSW Dalmia Sugar Industries के खाते में 45,000 USD ट्रांसफर किए थे। यह धनराशि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चीनी खरीद के लिए भेजी गई थी। लेकिन रमेश कुमार ने तय समय में चीनी की सप्लाई नहीं की। जब कई बार संपर्क करने पर दबाव बनाया गया तो आरोपी ने मात्र 15.60 लाख रुपये लौटाए। बाकी की रकम यानी 21 लाख रुपये आज तक नहीं लौटाए गए हैं।

कई अन्य लोगों से भी ठगी के आरोप

शब्बीर अली ने यह भी आरोप लगाया है कि रमेश कुमार ने इसी तरह की ठगी देशभर में अन्य व्यापारियों और कंपनियों के साथ भी की है। इस गंभीर आरोप की जांच के लिए जब शिकायत DGP तक पहुंची, तो मामले की गंभीरता को देखते हुए रमेश कुमार के खिलाफ बरेली के किला थाने में भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग