
ट्यूलिप इंफ्रा टॉवर्स प्राइवेट लिमिटेड और एलायंस बिल्डर के लेनदेन की जांच शुरू
दोनों कंपनियां में पार्टनर बिल्डरों को जारी होंगे नोटिस
बरेली। भू माफिया गैंग लीडर रमनदीप सिंह और उनके पार्टनर सर्वजीत सिंह बख्शी के बीच लेनदेन की परतें उधड़नी शुरू हो गई हैं। ट्यूलिप इंफ्रा टॉवर्स प्राइवेट लिमिटेड और एलायंस बिल्डर के बीच हुए अब तक के लेनदेन जमीनों की खरीद फरोख्त, कैश ट्रांसफर की जांच पड़ताल शुरू हो गई है। दोनों कंपनियों से जुड़े पार्टनर और डायरेक्टर को नोटिस जारी किया जाएंगे। इसके बाद बिट्टू बख्शी पर शिकंजा कसेगा।
मॉडल टाउन के रहने वाले डी 160 गैंग के लीडर रमनदीप सिंह एलायंस बिल्डर के डायरेक्टर अमनदीप सिंह जनकपुरी के रहने वाले बिल्डर पार्टनर अरविंदर सिंह, मुखौटा कंपनियों का मास्टरमाइंड हनी कुमार भाटिया, युवराज सिंह और सतवीर सिंह कि अब तक पुलिस प्रशासन 124. 55 करोड़ की प्रॉपर्टी को जब्त कर चुकी है।
डीएम शिवाकांत द्विवेदी ने गैंगस्टर एक्ट में 89.44 करोड़ की प्रॉपर्टी जब्त कर एसडीएम सदर को प्रशासक नियुक्त कर दिया है। माफियाओं को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। तीन माह में उन्हें अपनी कमाई गई प्रॉपर्टी के स्रोतों की जानकारी देने के आदेश दिए गए हैं। प्रॉपर्टी से संबंधित दस्तावेज से पुलिस प्रशासन के संतुष्ट न होने पर उनकी प्रॉपर्टी को नीलम कराया जाएगा।
बड़े बिल्डर शराब कारोबारी पर भी कसेगा शिकंजा
एलायंस बिल्डर और सरबजीत सिंह उर्फ बिट्टू बख्शी की सीमन धारा कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड, ओलिव इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड ओक इंफ्रा डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर का भी पुलिस ने कच्चा चिट्ठा जुटाना शुरू कर दिया है। सभी की संपत्तियों की जांच की जाएगी। उनको नोटिस जारी कर उनसे प्रॉपर्टी से संबंधित साक्ष्य तलब किए जाएंगे। इनमें प्रदेश का एक बड़ा शराब कारोबारी और शहर के कुछ सफेदपोश बिल्डर भी शामिल हैं।
माफिया बिल्डर को बैरक में नहीं आ रही नींद जेल, अस्पताल में नहीं मिला बिस्तर
माफिया बिट्टू बख्शी को जेल की बैरक में नींद नहीं आ रही है। उसे मच्छर काट रहे हैं। जेल प्रशासन से सीने में दर्द बता कर उसने अस्पताल में भर्ती करने की बात की। लेकिन डॉक्टरों ने चेकअप कर दवाई देने के बाद उसे दोबारा बैरक में भेज दिया है। मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से जेल प्रशासन रिस्क लेने को तैयार नहीं है। जेल अधीक्षक विपिन मिश्रा ने बताया कि आरोपी बिट्टू को बैरक में रखा गया है। उसे अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया है। उसे कोई ऐसी गंभीर बीमारी नहीं है। जिससे उसे अस्पताल में भर्ती किया जाए।
गुर्गे फैला रहे शहर में अफवाह बाहर आ जाएगा बिट्टू
बिल्डर बिट्टू बख्शी से जुड़े गुर्गों ने शहर में अफवाह फैलानी शुरू कर दी है। भाई जल्द ही बाहर आ जाएगा। इसको लेकर उन्होंने तेजी से पैरवी करनी शुरू कर दी है। पैरोकार बरेली से लेकर दिल्ली लखनऊ तक माफिया को बाहर निकलने के लिए लगे हुए हैं। सत्ता से जुड़े नेताओं के जरिए भी अफसरो से पैरवी कराई जा रही है। कहा जा रहा है कि बिट्टू बख्शी का एलायंस बिल्डर से कोई लेना देना नहीं है।
एलायंस बिल्डर के मामले में सेकंड फेज प्रॉपर्टी जब्तीकरण की कार्रवाई पूरी हो चुकी है। पूरे मामले में जांच की जा रही है। भू माफिया एलायंस बिल्डर के लेनदेन की पुष्टि होने पर अन्य के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।
राहुल भाटी एसपी सिटी
Published on:
03 May 2023 09:57 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
