20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेशनल हाइवे पर डीसीएम ने बाइक सवार एमआर को रौंदा, मौत

बरेली। बिथरी चैनपुर स्थित नेशनल हाइवे पर तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार एमआर को रौंद दिया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी चालक वाहन छोड़कर भाग गया। पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
dcm.jpg

रजऊ गांव के पास हुआ हादसा

मीरगंज थाना क्षेत्र के भैसेड़ी निवासी करुणा दीक्षित (45) एक आयुर्वेदिक दवाई की कंपनी में एमआर की नौकरी करता था। शनिवार दोपहर वह फरीदपुर से बरेली जा रहा था। बिथरी चैनपुर के रजऊ गांव के पास पीछे से तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में एमआर की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद चालक हुआ फरार

आरोपी चालक मौका पाकर भागने में कामयाब रहा। इस दौरान तमाम राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने परिवार वालों से संपर्क कर हादसे के बारे में जानकारी दी। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वालों ने बताया कि मृतक के चार बच्चे हैं। इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।