
रजऊ गांव के पास हुआ हादसा
मीरगंज थाना क्षेत्र के भैसेड़ी निवासी करुणा दीक्षित (45) एक आयुर्वेदिक दवाई की कंपनी में एमआर की नौकरी करता था। शनिवार दोपहर वह फरीदपुर से बरेली जा रहा था। बिथरी चैनपुर के रजऊ गांव के पास पीछे से तेज रफ्तार डीसीएम ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में एमआर की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद चालक हुआ फरार
आरोपी चालक मौका पाकर भागने में कामयाब रहा। इस दौरान तमाम राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने परिवार वालों से संपर्क कर हादसे के बारे में जानकारी दी। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वालों ने बताया कि मृतक के चार बच्चे हैं। इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Published on:
02 Sept 2023 07:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
