19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानलेवा हमला, छेड़छाड़ के दोनों डॉक्टर जिला अस्पताल से पुलिस कस्टडी से फरार, दर्ज होगा मुकदमा

बरेली। सौ फुटा रोड पर बवाल करने, महिला सिपाहियों के साथ छेड़छाड़, मारपीट जानलेवा हमले के आरोपी दोनों डॉक्टर जिला अस्पताल में पुलिस की कस्टडी से फरार हो गए। आरोपियों के खिलाफ इज्जतनगर थाने में एक और मुकदमा लिखा जा रहा है।  

less than 1 minute read
Google source verification
dr_rahul_and_dr_vaibhav.jpg

सौ फुटा रोड पर कार को लेकर भिड़े थे शराब के नशे में डॉक्टर, किया था बवाल

प्रेमनगर में प्रियदर्शिनी नगर के रहने वाले सुखबीर सिंह के बेटे जगजीत सिंह से कार हटाने को लेकर जिला अस्पताल के डॉक्टर राहुल वाजपेई, डॉक्टर वैभव शुक्ला और सुपरवाइजर संजीव का झगड़ा हो गया था। तीनों शराब के नशे में थे। उन्होंने जगजीत सिंह के साथ गाली गलौज और मारपीट की सूचना पर पहुंची पीआरवी 112 के पुलिसकर्मियों के साथ भी मारपीट कर हमला किया। उनके खिलाफ थाना इज्जतनगर में मारपीट, जानलेवा हमला, छेड़छाड़ समेत कई धाराओं में दो मुकदमे दर्ज किए गए थे। झगड़े में डॉक्टर को भी चोट आई थी। दोनों डॉक्टरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिला अस्पताल में पुलिस कस्टडी में उनका इलाज चल रहा था।

जिला अस्पताल में भर्ती थे दोनों डॉक्टर, बाहर था पुलिस का पहरा


डॉक्टर राहुल वाजपेई निवासी शिव शक्ति नगर गार्डन बीसलपुर रोड बिथरी चैनपुर और डॉक्टर वैभव शुक्ला निवासी 300 बेड हॉस्पिटल केंपस जिला अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराए गए थे। उनका इलाज चल रहा था। शुक्रवार को करीब 4:30 बजे दोनों डॉक्टर बगैर सूचना दिए अस्पताल परिसर से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। इसके बाद मामले की सूचना अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को दी। इंस्पेक्टर इज्जतनगर अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि होमगार्ड की ओर से दोनों डॉक्टरों के खिलाफ फरारी का मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। डॉक्टर जब भर्ती कराए गए थे। उस वक्त उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं था। लेकिन बाद में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। डॉक्टर पुलिस की निगरानी में थे।