13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पकड़ा गया शाहरुख, दिल्ली हिंसा के दौरान फिल्मी स्टाइल में की थी आठ राउंड फायरिंग, यहां बनाया था छिपने का ठिकाना

हिंसा वाले दिन शाहरुख ने मौके पर आठ राउंड फायरिंग की थी, उसके बाद से वह परिवार समेत फरार था और पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही थी...

less than 1 minute read
Google source verification
पकड़ा गया शाहरुख, दिल्ली हिंसा के दौरान फिल्मी स्टाइल में की थी आठ राउंड फायरिंग, यहां बनाया था छिपने का ठिकाना

बरेली. नागरिकता संशोधन कानून (सीएए CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी NRC) के खिलाफ बीते दिनों दिल्ली के उत्तर-पूर्वी जिले में हुए हिंसक प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर गोलियां चलाने वाले शाहरुख को बरेली से गिरफ्तार कर लिया गया है। हिंसा वाले दिन शाहरुख ने मौके पर आठ राउंड फायरिंग की थी। उसके बाद से वह परिवार समेत फरार था और पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही थी।

मौजपुर हिंसा के दौरान दिल्ली पुलिस के हवलदार दीपक दहिया पर पिस्टल तानने वाले शाहरुख की तलाश में पुलिस दिल्ली, पंजाब और उत्तर प्रदेश में स्पेशल सेल छापेमारी कर रही थी। शाहरूख की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई थी। आखिरकार दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच (Delhi Police Crime Branch) ने उसे बरेली से गिरफ्तार कर लिया।

सूत्रों की मानें तो दिल्ली के मौजपुर इलाके में गोली चलने वाला आरोपी युवक शाहरुख हिंसा वाले दिन फायरिंग करने के बाद सबसे पहले पानीपत पहुंचा। उसके बाद उसने कैराना क रुख किया। फिर वह अमरोहा जैसे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग अलग शहरों में छिपता रहा। तलाश में जुटी हुई स्पेशल सेल को शाहरुख की कॉल डिटेल से जानकारी मिली कि वह बरेली में छिपा हुआ है। इसी जानकारी पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी और शाहरुख को दबोच लिया।


बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग