20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Deputy CM Brijesh Pathak बोले-सरकारी महकमों में सुविधाएं नहीं, इसलिए नहीं आना चाहते डॉक्टर

Deputy CM एवं स्वास्थ्य मंत्री Brijesh Pathak रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बरेली के खुर्रम गौटिया स्थित 300 बेड सुपर स्पेशियेलिटी हॉस्पिटल (300 बेड अस्पताल) पहुंचे। यहां उन्होंने 50 टीबी रोगियों को गोद लिया। उन्हें पौष्टिक आहार भी बांटा।

less than 1 minute read
Google source verification
Deputy CM Brijesh Pathak बोले-सरकारी महकमों में सुविधाएं नहीं, इसलिए नहीं आना चाहते डॉक्टर

बरेली के 300 बेड अस्पताल में पत्रकारों से बातचीत करते डिप्टी सीएम बृजेश पाठक।

Deputy CM Brijesh Pathak रविवार को बरेली के खुर्रम गौटिया स्थित 300 बेड सुपर स्पेशियेलिटी हॉस्पिटल (300 बेड अस्पताल) पहुंचे। इस दौरान कहा कि सरकारी महकमों में सुविधाएं नहीं हैं। इसलिए डॉक्टर नहीं आना चाहते। डॉक्टरों का मानदेय बढ़ाया गया है। अब जल्द ही भर्ती भी की जाएगी।

प्रदेश में चल रही है डॉक्टरों की कमी
Deputy CM ने कहा "प्रदेश में चिकित्सकों की काफी कमी चल रही है, प्राइवेट डॉक्टर सरकारी महकमे में इसलिए नहीं आना चाहते क्योंकि उन्हें सुविधाएं नहीं मिल रही, इसलिए प्रदेश सरकार ने अब सरकारी महकमे में आने वाले डॉक्टरों के मानदेय में बढ़ोतरी की है।"

जल्द ही अस्पताल के लिए की जाएगी डॉक्टरों की भर्ती
टीबी रोगियों को पुष्टाहार बांटने के बाद Deputy CM Brijesh Pathak ने कहा कि 300 बेड सुपर स्पेशियेलिटी हॉस्पिटल के लिए जल्द ही डॉक्टरों की भर्ती की जाएगी। जिससे अस्पताल में मरीजों को उचित इलाज और सलाह मिल सके। उन्होंने कहा कि बरेली के प्रत्येक नागरिक के लिए उच्चकोटि के इलाज की सुविधा दी जाएगी।