
बरेली। राम मंदिर निर्माण को लेकर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा बयान दिया है। करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने बरेली पहुंचे डिप्टी सीएम ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि राम मंदिर और चुनाव का कोई लेना देना नहीं है लेकिन राम मंदिर जरूर बनेगा और राम लला की जन्म भूमि पर बनेगा और राम जन्म भूमि पर बाबर के नाम की एक भी ईंट नहीं रखने दी जाएगी उन्होंने कहा कि वो राम लला का जन्म स्थान है और वहां पर राम लला विराजमान है।
मंदिर के लिए खुला समर्थन
राम मंदिर पर बोलते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वहां पर राम लला विराजमान है और मंदिर को भव्य रूप देने का कार्य विश्व हिन्दू परिषद और राम जन्म भूमि न्यास को करना है और भाजपा का इन्हे खुला समर्थन है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार को मंदिर नहीं बनाना है मामला सर्वोच्च न्यायलय में है और हम निर्णय की प्रतीक्षा कर रहें है निर्णय आने के बाद विहिप और श्री राम जन्म भूमि न्यास तिथि तय करेगी और भाजपा इसका खुला समर्थन करेगी।
बुआ-बबुआ की सरकार में नहीं हुआ काम
पत्रकारों से बात करते हुए उप मुख्यमंत्री ने प्रदेश में पूर्व में रही सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि बुआ बबुआ की सरकार में भी उतना काम नहीं हुआ जितना हम करा रहें है। इसके साथ ही उन्होने अफसरों को भी चेतावनी दी कि ये सपा-बसपा की सरकार नहीं है और अगर अफसर ढंग से काम नहीं करेंगे तो कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
29 Nov 2018 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
