
बदायूं पुलिस लाइन हैलीपैड में उतरेंगे डिप्टी सीएम
18 अगस्त को बदायूं के पुलिस लाइन के हैलीपैड में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य हैलीकाप्टर से लैंड करेंगे। स्टॉफ के साथ कार से वह बरेली सर्किट हाउस पहुंचेंगे। यहां पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, महानगर अध्यक्ष डॉ. केएम अरोड़ा और जिलाध्यक्ष पवन शर्मा के साथ संवाद के बाद सभी नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
बीडीओ के सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे
इसके अलावा ब्लॉक प्रमुखों व बीडीओ के सम्मेलन में प्रतिभाग करेंगे। पत्रकारों के साथ प्रेसवार्ता भी करेंगे। जिले की विकासील व निर्माधीन परियोजनाओं का निरीक्षण भी करेंगे। इसके बाद पुलिस लाइन स्थित हैलीपेड से राजकीय हैलीकाप्टर लामार्टीनियर ग्राउंड के लिए रवाना होंगे।
तैयारियों में जुटा पुलिस प्रशासन
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बरेली आने के कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। वहीं अधिकारी कार्यक्रम में अनुसार डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आने वाले स्थानों का निरीक्षण कर रहे है।
Published on:
16 Aug 2023 10:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
