
थाना बिथरी चैनपुर (फोटो सोर्स: पत्रिका)
बरेली। बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव उड़ला जागीर में कोर्ट के स्टे आदेश के बावजूद कुछ दबंगों ने जबरन जमीन पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया। विरोध करने पर महिलाओं के साथ गाली-गलौज, अश्लील हरकतें और घर में घुसकर मारपीट की गई। मामला एसडीएम कोर्ट में पहले से विचाराधीन है। इस मामले में पीड़िता ने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से शिकायत की है।
पीड़िता शमीम पत्नी होशियार खां का आरोप है कि उनकी जमीन को लेकर एसडीएम सदर बरेली की अदालत में मुकदमा चल रहा है। कोर्ट ने 19 मई तक दोनों पक्षों को यथास्थिति बनाए रखने और किसी भी तरह के निर्माण या छेड़छाड़ पर रोक लगा रखी है। इसके बावजूद 15 मई की सुबह करीब 6 बजे गांव के ही हसीन मोहम्मद, बुन्दन, बबुए, पप्पू, बब्लू तांगे वाला और मझले समेत कुछ अज्ञात लोगों ने जमकर उत्पात मचाया। दबंगों ने बल्ली-फर्रे लगाकर जमीन पर निर्माण शुरू कर दिया।
जब शमीम और उसकी ननद ने विरोध किया और कोर्ट का स्टे आदेश दिखाया तो आरोपी बौखला गए। उन्होंने गंदी-गंदी गालियां दीं और महिलाओं को पकड़ने दौड़े। आरोप है कि दबंगों ने दोनों महिलाओं से जबरदस्ती की कोशिश की और शमीम के हाथ पर दांत से काट लिया। किसी तरह जान बचाकर वे घर में भागीं तो आरोपी पीछे-पीछे घर में घुस आए और वहां भी लात-घूंसे और थप्पड़ों से पीटा।
पीड़िता के मुताबिक आरोपियों ने उनके कपड़े तक फाड़ दिए। इसी दौरान किसी तरह 112 नंबर पुलिस को फोन किया गया। जैसे ही पुलिस की गाड़ी का सायरन बजा, आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। जाते-जाते कह गए कि शिकायत की तो जान से मार देंगे। पीड़िता शमीम ने डिप्टी सीएम से शिकायत की। जिसके बाद बिथरी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
संबंधित विषय:
Published on:
06 Jun 2025 03:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
