बरेली। हम फिट तो इंडिया फिट हेल्थ चैलेंज के बीच सेफ्टी चैलेंज भी सामने आ गया है। उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने जिले के एसएसपी कलानिधि नैथानी को रोड सेफ्टी चैलेंज दिया है। उन्होंने डीजीपी का ये चैलेंज स्वीकार कर लिया है। इसको लेकर वे खुद सड़कों पर उतरे और यातायात नियमों का पालन न करने वाले लोगों के चालान काटे। इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो हैलमेट को फैशन बनाएं और सभी लोग हैलमेट और सीट बेल्ट लगाकर ही वाहन चलाएं।
अयूब खान चौराहे पर काटे चालान
एसएसपी कलानिधि नैथानी ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को साथ लेकर अयूब खान चौराहे पर पहुंचे। वहां पर उन्होंने खुद वाहनों की चेकिंग की और नियम तोड़ने वालों का ई चालान किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों में हड़कम्प मचा रहा।
हैलमेट को बनाए फैशन
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि जिले में हैलमेट सभी के लिए अनिवार्य है। हैलमेट से हमे सुरक्षा मिलती है इसलिए सभी को वाहन चलाते समय हैलमेट का प्रयोग करना चाहिए। उनका कहना है कि लोग फैशन बिगड़ने के डर से हैलमेट नही लगाते हैं। ऐसे में बेहतर है कि वे हैलमेट पहनने को ही अपना फैशन बनाएं। उन्होंने लोगों से हैलमेट पहनने और कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने की अपील की।