
शराब और बालू माफिया से रिश्वत वसूली के आरोप में पिछले तीन साल में 50 थानेदारों पर कार्यवाही की गई है। (photo - ANI)
बरेली। डीआईजी ने रिजर्व पुलिस लाइन और पुलिस दफ्तर का वार्षिक निरीक्षण किया। सबसे पहले उन्होंने परेड ग्राउंड पर आयोजित परेड की सलामी ली। इसके बाद पुलिस लाइन की अलग-अलग शाखाओं का जायजा लिया और जरूरी निर्देश दिए।
बुधवार को रिजर्व पुलिस लाइन में वार्षिक निरीक्षण के दौरान सबसे पहले परेड ग्राउंड पर आयोजित परेड की सलामी ली गई। इसके बाद उन्होंने क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, मोटर ट्रांसपोर्ट शाखा (एमटी शाखा), फील्ड यूनिट और घुड़साल का निरीक्षण किया। उन्होंने हथियारों की देखभाल, साफ-सफाई और रजिस्टरों की जांच की।
उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती के आगामी प्रशिक्षण को ध्यान में रखते हुए डीआईजी ने बैरकों, शौचालयों, मैस और कक्षाओं जैसी सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समय पर और अच्छी गुणवत्ता के साथ पूरी की जाएं। डीआईजी ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर वहां की शाखाओं और प्रशासनिक इकाइयों की कार्यप्रणाली देखी और सुधार संबंधी सुझाव दिए।
निरीक्षण के बाद डीआईजी ने पुलिस पेंशनर्स के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनीं और समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने अभियोजन अधिकारियों से भी बात की और काम में पारदर्शिता और दक्षता बनाए रखने पर ज़ोर दिया। इस मौके पर एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, एसपी उत्तरी मुकेश चंद मिश्रा, एसपी ट्रैफिक अकमल खान समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
संबंधित विषय:
Published on:
21 May 2025 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबरेली
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
