28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सड़क सुरक्षा का डिजिटल माडल “परवाह” बना जन-आंदोलन, 100 लाख लोगों तक पहुंचकर रचा कीर्तिमान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और शासन की मंशा के अनुरूप चलाया गया "परवाह " अभियान जन आंदोलन बनकर कीर्तिमान रच रहा है। देश भर में करीब 100 लाख लोग अब तक इस अभियान से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ चुके हैं। एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा के निर्देश पर जोन में 19 अप्रैल से 19 मई 2025 तक डिजिटल सड़क सुरक्षा अभियान "परवाह " ने रिकॉर्ड सफलता अर्जित की है।

2 min read
Google source verification

सड़क सुरक्षा का डिजिटल माडल "परवाह" बना जन-आंदोलन, 100 लाख लोगों तक पहुंचकर रचा कीर्तिमान (फोटो सोर्स: पत्रिका)

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और शासन की मंशा के अनुरूप चलाया गया "परवाह " अभियान जन आंदोलन बनकर कीर्तिमान रच रहा है। देश भर में करीब 100 लाख लोग अब तक इस अभियान से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ चुके हैं। एडीजी बरेली जोन रमित शर्मा के निर्देश पर जोन में 19 अप्रैल से 19 मई 2025 तक डिजिटल सड़क सुरक्षा अभियान "परवाह " ने रिकॉर्ड सफलता अर्जित की है। इस अभियान का उद्देश्य आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था। बरेली जोन की 11 सोशल मीडिया टीमों की सहभागिता से चलाए गए इस एक महीने के अभियान ने डिजिटल माध्यम से सड़क सुरक्षा को लेकर नई लहर पैदा की। बरेली जोन की पुलिस ने अभियान को डिजिटली सशक्त बनाया है। एक्स और फेसबुक जैसे प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अभियान को प्रभावी ढंग से चलाया गया। इस अभियान में बरेली जोन के सभी नौ जिले इनमें बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा, संभल और बिजनौर—के साथ 2 ट्रैफिक पुलिस टीमें (बरेली व मुरादाबाद) भी शामिल रहीं।

और इस तरह सोशल मीडिया पर छा गया "परवाह "

1,00,50,530 डिजिटल व्यूज
10.4 लाख से अधिक सोशल मीडिया इंटरेक्शन (लाइक, शेयर, रिप्लाई)
5785 सोशल मीडिया पोस्ट
1828 फोटो, 2618 टेम्पलेट, 210 पेपर कटिंग एवं 1144 वीडियो का प्रयोग किया गया
अभियान की पोस्ट्स को X पर 1,90,778 बार रीपोस्ट, और फेसबुक पर 38,559 बार शेयर किया गया

डीआईजी एसपी और एसपी साउथ की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने लिया निर्णय

अभियान को प्रभावी बनाने और सोशल मीडिया टीमों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार घोषित किए गए। अभियान के निष्पक्ष मूल्यांकन हेतु एक तीन सदस्यीय समिति गठित की गई, जिसकी अध्यक्षता पुलिस उप महानिरीक्षक, मुरादाबाद परिक्षेत्र मुनिराज ने की। समिति में एसपी रामपुर विद्यासागर मिश्र और एएसपी दक्षिणी बरेली अंशिका वर्मा शामिल थीं।

जोन में रामपुर प्रथम, बरेली पुलिस को मिला दूसरा स्थान

प्रथम स्थान: जनपद रामपुर
द्वितीय स्थान: जनपद बरेली
तृतीय स्थान: बरेली ट्रैफिक पुलिस
प्रोत्साहन पुरस्कार सामूहिक रूप से जनपद मुरादाबाद, मुरादाबाद ट्रैफिक पुलिस और बदायूं को देने की घोषणा की गयी। अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन द्वारा दोनों परिक्षेत्र की सोशल मीडिया टीम को भी अपने-अपने परिक्षेत्र में सभी टीमों को प्रोत्साहित/सहयोग कर विशेष योगदान देने के लिये प्रशस्ति-पत्र दिया जायेगा।
विजेता टीमों को शीघ्र ही अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन, श्री रमित शर्मा की ओर से जोन कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा।

जोन पुलिस का एआई पीआरओ जारविस और बरेली जोन के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की भूमिका सराहनीय

इस अभियान की डिजिटल सफलता में एआई पीआरओ जारविस और जोन के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों का विशेष सहयोग रहा। इन तकनीकी सहयोगियों की मदद से "परवाह" सोशल मीडिया पर अत्यधिक चर्चित और लोकप्रिय रहा। बरेली जोन पुलिस का यह सामूहिक प्रयास "परवाह" को सिर्फ एक अभियान नहीं बल्कि एक जन-आंदोलन में परिवर्तित करने में सफल रहा। यह पहल इस बात का उदाहरण बन गई है कि कैसे डिजिटल माध्यमों के सही इस्तेमाल से समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। भविष्य में भी बरेली जोन पुलिस इसी तरह के अन्य विषयों पर भी डिजिटल अभियानों के माध्यम से आमजन को जागरूक करने के लिए तत्पर रहेगी।

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग