कैंट इलाके की चेतना कॉलोनी के रहने वाले मदन सैफी का 13 वर्षीय बेटा अयान अचानक गायब हो गया था। जिसकी 18 जून को लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। 20 जून को अयान का शव बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में नहर के किनारे बोरे बंद मिला था। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। अयान की बहन इरम का आरोप है कि अयान के साथ एक मीट कारोबारी के यहाँ काम करने वाले उसकी उम्र के लड़कों ने ही अयान की हत्या की थी और अयान की स्कूटी कबाड़ी को बेच दी थी। पुलिस ने उन्हें पकड़ कर छोड़ दिया। इस मामले का खुलासा न होने पर इरम ने कैंट इंस्पेक्टर को फोन कर आत्महत्या की चेतावनी दी थी और फिर नींद की गोलियां खा ली और इसका वीडियो बना कर अफसरों को और पत्रकारों को भेज दिया।
सीओ सिटी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बच्चे का शव 20 जून को बरामद हुआ था। इसमें एफआईआर दर्ज की गई थी और मर्डर के खुलासे के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। जानकारी में आया है कि जिस बच्चे का मर्डर हुआ है उसकी बहन ने ख़ुदकुशी की कोशिश की है। हमारी पुलिस टीम घटना के जल्द खुलासे के लिए लगी हुई है।