26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बरेली में बर्थडे पार्टी में हुआ तमंचे पर डिस्को, जमकर फायरिंग, वीडियो वायरल

बरेली। सोशल मीडिया पर एक और फायरिंग का वीडियो वायरल हो गया है। वायरल वीडियो में बर्थडे पार्टी मना रहे युवक फायरिंग करते नजर आ रहे है। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
fire.jpg

कार की डिग्गी पर रखे दो केक काटे

वायरल वीडियो सुभाषनगर पुलिया के पास का बताया जा रहा है। छह सेकेंड के इस वीडियो में रात के समय करीब 10 लोग मिलकर एक युवक का जन्मदिन मनाते दिख रहे है। कार की डिग्गी पर दो केक रखे है। केक काटने से ठीक पहले दो राउंड फायरिंग की गई। सुभाषनगर इंस्पेक्टर अखिलेश प्रधान ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। वीडियो की जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

गोली की आवाज सुनकर भाग खड़े हुए छुट्टा पशु

बर्थडे पार्टी के दौरान गोली की आवाज सुनकर पानी की टंकी के पास बैठे छुट्टा पशु भाग खड़े हुए, जो वायरल वीडियो में कैद हो गए। जहां फायरिंग की जा रही है वहां पास में सुभाषनगर पुलिया, रेलवे ग्राउंड और रेलवे ट्रैक है। यहां आरोपी खड़े है वह रास्ता सीधे चौपला जाकर निकलता है। हालांकि पुलिस ने वायरल वीडियो सुभाषनगर का होने की पुष्टि नहीं की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

बड़ी खबरें

View All

बरेली

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग